मीरजापुर।
विजय दशमी के पावन पर्व पर नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अपने अंदर के अहम, स्वार्थ, लोभ और मोह रूपी रावण का अंत करके ही राम राज्य की कल्पना को साकार कर सकते है । जिस दिन हमने अपने अन्दर समाहित रावण का अंत कर दिया उस दिन से अपने आस पास रामराज्य स्थापित हो जायेगा । व्यक्ति के कृतित्व से उसके व्यक्तित्व का निर्माण होता है । सर्वे भवन्तु सुखिन: का भाव जागृत होने से समाज की दशा और दिशा बदल जाती हैं ।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने कृतित्व के चलते नर से नारायण हो गये। आज उनके आदर्शो को ग्रहण करने की आवश्यकता है ।
पूर्वांचल की प्रसिद्ध मेला बरियाघाट, बाल दुर्गा समिति सब्ज़ी मंडी एवं गणेशगंज रामलीला समिति द्वारा आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव शामिल हुए । कहा कि विजय दशमी का आज पर्व अधर्म पर धर्म के असत्य पर सत्य के और बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है । इतना ही नहीं यह पर्व पाप पर पुण्य, अत्याचार पर सदाचार, क्रोध पर दया,अज्ञान पर ज्ञान, महिषासुर पर भगवती दुर्गा और रावण पर प्रभु श्रीराम के विजय का प्रतीक है।
प्रभु श्रीराम ने जो जीवन जीया,जो लीला किया, जो कुछ उन्होंने समाज के लिए किया और समाज को दिया अपने कृतित्व और व्यक्तित्व के कारण वो नर से नारायण हो गये। आज उसी नारायण प्रभु श्रीराम से हम सभी प्रेरणा लेकर अपने अंदर व्याप्त बुराई पर विजय प्राप्त करे।
देश , समाज और परिवार का पवित्र हृदय से सेवा करें। साथ में प्रमुख रूप से कार्यकर्ता उपस्थित थे साथ मे भुवनेश्वर गुप्ता,मीरजापुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता पारस मिश्रा, मधुकर मिश्रा, भाजपा काशी क्षेत्र मंत्री वह जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर साहू, संतोष जयसवाल, भाजपा नगर पश्चिमी के उपाध्यक्ष मनोज दमकल, मनीष सिंह भाजपा नगर पूर्वी के मंत्री अंकुर श्रीवास्तव, मुकेश केसरवानी ,अधिवक्ता विनोद पांडे बाल दुर्गा समिति सब्जी मंडी गणेशगंज अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता पप्पू प्रभारी बंटी सोनकर पवन अग्रहरि विकास मोदनवाल विजय मोदनवाल राहुल सोनकर बृजेश गुप्ता आदि लोग साथ में रहे।