मिर्जापुर

20 अक्टूबर, को मनायी जायेगी महर्षि बाल्मीकी जयंती

मीरजापुर।

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में शासन द्वारा आगामी 20 अक्टूबर, 2021 को जनपद में महषिर् बाल्मीकी जी की जयंती का आयोजन भव्य रूप से मनाये जान का निणर्य लिया गया है। संस्कृति निदेशालय से प्राप्त शासनादेश के अनुपालन में दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 को जनपद में बाल्मीकी जयंती को भव्य रूप से मनाये जाने एवं विभिन्न आयोजन कराने के जिलये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा है कि दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 को महषिर् बाल्मीकी जयंती जी को जनपद में भव्य रूप से मनाये जाने का निदेर्श दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाल्मीकी रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मून्यों व राष्ट््र मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस को इससे जोडने के लिये महषिर् बाल्मीकी से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ अलनवरण 08, 12 अथवा 24 घंटे का बाल्मीकी रामायण का पाठ किये जाने का कायर्क्रम निधार्रित किया गया है। इसके अन्तगर्त श्रीराम व श्री हनुमान तथा रामायण से सम्बन्घित अन्य महत्वपूणर् स्थलों/मन्दिरों का चयन करते हुये वहां सुरूचिपूणर् आयोजन के साथ रामायण पाठ/भजन आदि के कायर्क्रम भव्य तरीके से सम्पन्न करायें तथा कराये गये कायर्क्रमों के विवरण/फोटोग्राफ संस्कृति विभाग के नोडल के ई-मेल पर तथा जिला सूचना अधिकारी मीरजापुर के वाड्एप नम्बर 9453005416 उप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेेत्राधिकार के अन्तगर्त् 20 अक्टॅबर, 2021 को महष्ज्ञिर् बाल्मीकी जयंयती का अआयोजना कराना सुनिश्चित करें तथा कृत कायर्वाही से जिला सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी मीरजापुर को समयान्तगर्त अवगत करायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!