0 स्थानीय सांसद केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
0 25 अक्टूबर को पीएम करेंगे लोकार्पण
मिर्ज़ापुर। सांसद, केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को पिपराडाड़ में बने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मिर्ज़ापुर के विकास के जो सपने देखे थे, उनमें एक इस मेडिकल कॉलेज के रूप में आज पूरा हुआ। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री जी 25 अक्टूबर को करेंगे।
निरीक्षण में साथ रहे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से कहाकि जो भी शेष काम हैं, उनको गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराएं। श्रीमती पटेल ने कहा कि उन्होंने सांसद के रूप में पिछले कार्यकाल में जिन परियोजनाओं की शुरुआत मिर्ज़ापुर में कराई थीं, अब एक-एक कर पूरी हो रहीं है। उनके लिए खुशी की बात है कि शिलान्यास के बाद लोकार्पण भी उनके ही कार्यकाल में हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में केंद्रीय विद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज की भी स्थापना कराई। एक सैनिक स्कूल की स्थापना कराने का प्रयास कर रही हूं। उम्मीद है कि शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में मिर्ज़ापुर विकास के मामले में अग्रणी जिलों में शुमार होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=9cqjzkWvW3Y
निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा अपना दल एस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामरक्षा बिंद, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत बिंद, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला महासचिव सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष अशोक पटेल, जोन अध्यक्ष कछवा सुखराज पटेल, युवा नेता संतोष विश्वकर्मा, युवा मंच जिला महासचिव संतोष कुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष श्रमिक मंच विनोद कुमार बिंद, कुलदीप पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।