0 बोले- मैंने निर्विरोध चुनाव जीतकर बताई थी उनकी हैसियत
0 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- माफी मांगें
मिर्जापुर।
मिर्जापुर में सोनभद्र से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस विडियो में वह खुद को राष्ट्रीय नेता बताते हुए ब्राह्मण और ठाकुरों को खुलेआम गाली दे रहे हैं। इतना ही नहीं जब उनसे इस मामले में बातचीत की, तो उन्होंने इसे आंदोलन का हिस्सा बताया।
https://www.youtube.com/watch?v=Chl8NSpPiqc
दरअसल, सोमवार शाम को हलिया में एक मीटिंग थी। इसमें सांसद पकौड़ी लाल कोल अपनी बिरादरी को संबोधित कर रहे थे। उनके बेटे यहां से अपना दल (एस) के विधायक हैं। यहां भाषण के दौरान उन्होंने अपने बीते दिनों की कहानी सुनाई। ब्राह्मण और ठाकुर को गाली देते हुए कहा कि उनकी हैसियत बताई थी।
उन्होंने आगे कहाकि भले ही मैंने संविधान के तहत सांसद बनकर शपथ ग्रहण की है, लेकिन इसकी परवाह मुझे बिल्कुल भी नहीं है। समाज में जातीय विद्वेष फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और र्निविरोध चुनाव जीता। सांसद ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर खुलेआम मंच से गाली दी।
केंद्रीय मंत्री ने क्षमा मांगने को कहा
उधर, अपना दल एस की अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। किसी जाति और धर्म को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा अत्यंत अमर्यादित है। मेरी पार्टी घोर निंदा करती है। किसी भी जाति पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मैंने अपनी पार्टी के सांसद को निर्देशित किया। अपनी अमर्यादित भाषा के लिए तत्काल क्षमा मांगें। वहीं, वह बाप रे बाप कह कर गलती के लिए क्षमा भी मांग रहे हैं।
सैकड़ों लोगों ने सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए फूंका पुतला
हलिया के रतेह चौराहा पर मंगलवार को सांसद पकौड़ी लाल कोल के वायरल वीडियो पर सवर्ण समाज पार्टी के आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल का पुतला फूंककर विरोध जताया। राघवेंद्र सिंह डिम्पू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला फूंककर कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज भरत लाल पांडेय ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए तथा सांसद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सांसद का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और नारेबाजी बंद की। विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज अमित कुमार शुक्ला व सीओ उमाशंकर सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीएम लालगंज अमित कुमार शुक्ला को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा।विरोध प्रदर्शन करने वालों में डिम्पू सिंह, उमंग सिंह, आशीष मिश्रा, प्रदीप दुबे भानु तिवारी, लवकुश सिंह, अर्पित सिंह, विनीत दुबे रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज भरतलाल पांडेय सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।