मिर्जापुर।
वाराणसी जोंन की 69वीं अन्तर्जनपदीय वालीबॉल क्लस्टर(महिला/पुरूष),बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, टेबल टेनिस एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2021 का मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा समापन हुआ।
आज दिनांक 19.10.2021 को मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ वाराणसी जोंन की 69वीं अन्तर्जनपदीय वालीबॉल क्लस्टर(महिला/पुरूष),बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, टेबल-टेनिस एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2021 का समापन किया गया । जिसका शुभारम्भ दिनांक 17.10.2021 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया था।
उक्त 03 दिवसीय प्रतियोगिता में जोंन वाराणसी के कुल 08 जनपद आजमगढ़, मऊ, बलिया, चन्दौली, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र की टीमों ने प्रतिभाग किया गया था जबकि जनपद गाजीपुर व वाराणसी की टीमें अपरिहार्य कारणों से शामिल नही हो सकी थी । प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बैज व कैप लगाकर तथा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात् पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया गया तथा खेल को खेल की भावना से खेलने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफल होने की शुभकामना दी गयी ।
जनपद के पुलिस अधिकारी एवं निर्णायकगण श्री बलराज सिंह, श्री विनय प्रकाश द्विवेदी, श्री दिनेश यादव व श्री झब्बू लाल यादव का उक्त प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
*वाराणसी जोंन की 69वीं अन्तर्जनपदीय वालीबॉल क्लस्टर(महिला/पुरूष),बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, टेबल टेनिस एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2021 में विजेता जनपद निम्नांकित है–
1. वालीबॉल (पुरूष वर्ग) — मीरजापुर ।
2. वालीबॉल (महिला वर्ग) — भदोही ।
3. बॉस्केटबॉल (पुरूष वर्ग) — मीरजापुर ।
4. बॉस्केटबॉल (महिला वर्ग) — मीरजापुर ।
5. हैण्डबॉल — मीरजापुर ।
6. टेबल टेनिस (पुरूष वर्ग) — चन्दौली ।
7. टेबल टेनिस (महिला वर्ग) — मीरजापुर ।
8. योगा — आजमगढ़ ।
उक्त कार्यक्रम के समापन के क्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रतियोगिता में विजेता रही वाराणसी जोन की टीमों को पुरस्कार/शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा खिलाड़ियों को सम्बोधित कर शुभकामना एवं बधाई संदेश दिया गया तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, सुबेदार सहित खेल में प्रतिभाग करने वाली टीमो के सदस्यगण तथा पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।