मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा पुलिया नहर के पास नमामि गंगे परियोजना में लगाने के लिए रखे गए डीआई पाइप को रविवार की रात्रि में कुछ लोग ट्रक पर हाइड्रा के सहारे लाद रहे थे जिसको कम्पनी के लोग पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था पुलिस मामले कि जांच पडताल के बाद बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए को दो लोगों को जेल भेज दिया है।
एनसीसी लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर भूषण राम ने तहरीर मे कहा है कि बिना किसी के अनुमति के विवेक ठेकेदार के द्वारा 10 पाइप को ट्रक पर लदवाकर लेकर जा रहा था। भ्रमण के दौरान सूचना मिली थी मौके पर देखा जिसमें पमरखेड़ीया फतेहगढ़ निवासी मुनिंदर सिंह ,नवडिया मड़िहान निवासी अमित सिंह, तथा विकास कुमार पता अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है । साइट पर गिनती करने के बाद 220 पाइप गायब है ।
पुलिस ने आरोपी मुनिन्दर व अमित को जेल भेज दिया तथा गाड़ी व पाइप को सीज कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो ब्यक्तियो को जेल भेजते हुए गाड़ी सीज कर दिया गया है।