मिर्जापुर

पी0सी0एस0 परीक्षा केन्द्र के पास फोटोकापी दुकानें एवं लाउडस्पीकर पूर्णत: रहेंगे बन्द

0 लोक सेवा आयोग एवं कोविड अनुपालन में सकुशल सम्पन्न होगी पी0सी0एस0 परीक्षा

मीरजापुर।  24 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित पी0सी0एस0-2021 परीक्षा में जनपद मीरजापुर में 10080 परीक्षाथीर् सम्मिलित होगंे। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, ने बताया कि परीक्षा को शुचितापूणर्, नकलविहीन एवं शान्तिपूणर् ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 24 परीक्षा केन्द्रो पर 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट 08 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न होगी।

नोडल अधिकारी ने बताया है कि परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी में फोटोकॉपी की सभी दुकानें एवं लाउडस्पीकर पूणर्तया बंद रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय वमार् ने बताया कि आयेाग के दिशा निदेर्शो के अनुरूप सभी अधिकारियेा एवं कमर्चारियो को बता दिया गया है कि उन्हें क्या करना है और क्या नही करना हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिले के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षो को लगाया गया है तथा साथ ही साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा सभी 24 परीक्षा केन्द्रो पर केन्द्रीकृत एवं सचल निगरानी बनायी रखी जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!