मिर्जापुर।
शनिवार को अपना दल एस के नगर जोन की मासिक बैठक आज लोहंदी में ग्यारह ताखा उत्सव भवन/पंचायती धर्मशाला अखिल भारतीय हिंदू नाई समाज मिर्जापुर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद जी उपस्थित रहें। बैठक का मुख्य एजेंडा बूथ स्तर तक संगठन का गठन, माननीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विकास कार्यों को बताते हुए सदस्यता को बढ़ाना, तथा 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए 18 वर्ष के ऊपर के बच्चों का नाम मतदाता सूची में अंकित करवाना है।
आगे वक्ताओं के रूप में मुख्य अतिथि ने अपना दल एस संगठन को और मजबूत करने हेतु कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व वाणिज्य एवं उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा मिर्जापुर के विकास में जो तेजी आई है। उसको मद्देनजर देखते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में सभी लोग अपने तन मन धन से लग जाए और आगे कहा कि 25 अक्टूबर को मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मिर्जापुर का लोकार्पण नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा होना है। जिस पर मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर में उपस्थित रहेंगी, जिसमें सभी लोग अपने अपने इलाके से मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मिर्जापुर में पहुंचने का कार्य करें।
बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन नगर अध्यक्ष अशोक पटेल जी द्वारा किया गया एवं बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञान चंद कनौजिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच श्रीमती कीर्ति केसरी, कार्यवाहक नगर उपाध्यक्ष विष्णु हरि महाराज, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, युवा मंच महासचिव संतोष कुमार पटेल,बरकच्छा जोन अध्यक्ष राजेश मौर्या, महासचिव नगर विधानसभा रामाश्रय शर्मा, श्रीमती पिंकी सिंह, श्रीमती मुन्नी देवी, शंभू बिंद, श्रीराम सोनी, शंभू यादव, बलराम कनौजिया, रोहित गुप्ता, सोनू शर्मा, आकाश सोनकर, ज्वाला, अखिलेश, सत्यम शर्मा, रामू बिंद, कृष्णा बिंद, शुभम मौर्य, विकास पांडे, अंग्रेज सिंह, महेश सिंह, मुकेश यादव आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।