स्वास्थ्य

डैफौडिल्स पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता बचाओ सप्ताह का हुआ आयोजन

मिर्जापुर‌।
डैफौडिल्स पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता बचाओ सप्ताह का  आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमे डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट के प्रांगण में हुए भव्य सेमिनार में छात्रों को  शरीर में आयोडीन का महत्व तथा इसकी कमी से होने वाले विकारों जैसे घेंघा रोग, बौनापन, मानसिक व शारीरिक अपंगता, दृष्टिदोष की समुचित जानकारी दी गई।
आयोडीन किन किन खाद्य पदार्थों से शरीर सुचारु रूप से कार्य करता है, इस बात से अवगत कराया गया।  कार्यक्रम के अंत में प्रश्नावली चक्र में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विघालय की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती दरक्षा महरुन का विशेष योगदान रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!