खेल खिलाड़ी

प्रतियोगिता में महत्व विजय का नहीं, बल्कि प्रतिभागिता की: सुशील सिंह

0 खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न 
मिर्जापुर। 
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग मिर्जापुर के तत्वावधान में रविवार को विकास खंड छानबे की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा के खेल मैदान मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री सिंह ने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में कीड़ा शालीनता की भावना से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में महत्व विजय का नहीं अपितु भाग लेने का होता है। प्रतिभागिता बहुत सारे खिलाड़ी करते हैं किंतु विजेता कुछ ही लोग हुआ करते हैं, जिससे कि अन्य उपजेता खिलाड़ियों में या भाग लेने वाले खिलाड़ियों में खेल के प्रति और अधिक जुनून पैदा होता है और वे और अधिक परिश्रम से अगली प्रतियोगिता की तैयारी करते हैं उन्होंने मंचासीन विद्यालय के अध्यापकों एवं अन्य सहयोगियों को प्रतियोगिता में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में बालक बालिका वर्ग में एथलेटिक्स कबड्डी वालीबाल और कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के आयोजक अशोक कुमार उपाध्याय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा राणा प्रताप सिंह ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गोपाल जी पांडे, जयप्रकाश सहित रविंद्र प्रताप सिंह, सतीश शंकर सिंह, विजय सिंह, कल्लू सिंह, सभाजीत, नरेश तिवारी, श्रीराम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!