लखनऊ/मिर्जापुर।
देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिकों की मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा लगातार प्रयासरत है इस बार भी गत वर्ष की भांति करवा चौथ व्रत के दिन मातृ शक्ति महिला एनपीएस कार्मिकों ने अपने हाथों पर मेंहदी से पुरानी पेंशन बहाली की मांग राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार एवं जन जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि आज पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा देश के लाखो एनपीएस कार्मिकों का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है जिसके लिए लगातार नैतिक आंदोलन किए जा रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार एनपीएस कार्मिकों की मांग को नजरंदाज कर रही है। अभी भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करती तो आने वाले विधान सभा चुनाव से पहले एनपीएस कार्मिक आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेंगे सड़को पर बड़े आंदोलन किए जायेंगे।
कहाकि एक तरफ विधायक, सांसद को मात्र एक दिन के कार्यकाल पर भी जीवन भर पुरानी पेंशन दूसरी तरफ एनपीएस कार्मिक देश की सेवा में 35 वर्ष शानदार सेवा करने पर भी बाजार आधारित एनपीएस व्यवस्था जो की पूरी तरह कार्मिकों के साथ अन्यायपुर्ण है जिसका देश भर के लाखो एनपीएस कार्मिक लगातार विरोध कर रहे हैं।
एनपीएस व्यवस्था कार्मिकों के लिए अभिशाप है। करवा चौथ पर पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को गंभीरता से जन जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने देश की सभी मातृ शक्ति महिला एनपीएस कार्मिकों का आभार व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम को विशेष रूप से मृग नयनी सलतूजा, डा निर्मला, प्राची वैश्य, प्रियंका श्रीवास्तव, स्मृति दुबे, सपना दुबे, सुषमा पांडेय, योगिता पंत, रेणु डांगला, नीलम बिस्ट, अवंतिका पोखरियाल, अर्चना मिश्रा ने सहयोग किया।