स्वास्थ्य

जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाकर प्रगति लाने का दिया निर्देश

० वैक्सीनेशन टास्क फोसर् बैठक में अनुपस्थित दो प्रभारी चिकित्साधिकारियो का एक दिन वेतन रोकने का दिया निर्देश

० कल दिनांक 26 अक्टूबर को 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य किया निधार्रित

० शत प्रतिशत लोगो को वैक्सीेनशन के लिये कायर् योजना बनाकर चलाये अभियान -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

कोविड-19 टीकाकरण कायर्क्रम के सफल क्रियान्वयन एवं जनपद के शत प्रतिशत नागरिको कोविड टीकाकरण लगाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला टास्ट फोसर् की बैठक आहूत की गयी। बैठक में अनुपस्थित एम0ओ0आई0/प्रभारी चिकित्साधिकारी पटेहरा एवं गुरूसण्डी के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने का निदेर्श जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उपस्थित एम0ओ0आई0सी0 व ग्राम पंचायत अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत लोगो को कोविड वैक्सीनेशन लगाना केन्द्र एवं राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकताओ में हैं।

 

उन्होने कहा कि अभी तक जनपद में स्वास्थ विभगा सहित वैक्सीनेशन कायर् में लगे अन्य अधिकारियो कमर्चारियेा के द्वारा अच्छा कायर् किया गया हैं परन्तु विगत 15 दिनों से प्रगति कम दिखायी पड़ रही हैं। उन्होने कहा कि जब तक जनपद के शत प्रतिशत लोगो को दोनो डोज का टीकाकरण नही हो जाता है तब तक रूकना नही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वैक्सीन पयार्प्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी एम0ओ0आइ0सी0 अपनी इच्छाशक्ति बढ़ाये और ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियो से समन्वय स्थापित करते हुये वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होने कहा कि जिसे प्रथम डोज का वैक्सीन लगाया जा चुका है तथा द्वितीय डोज लगाने के लिये ड्य है उन्हे मैसेज भेजकर द्वितीय डोज लगाने के लिये जानकारी दें तथा प्रथम डोज के वैक्सीन जिनके द्वारा नही लगवाया गया है उन्हे ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान वैक्सीन लगवाने हेतु केन्द्रो पर भेजे।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी यह सुनिश्चित करें  कि जिन गाॅावों में 90 से 95 प्रतिशत लोगो को वैक्सीन लगाया ला चुका हैं।वहाॅ पर कैम्प लगाकर अवशेष लोगो वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिन गाॅवो में अधिक लोगो को वैक्सीन लगाया जाना है ऐसे गाॅवो में रोस्टर बनाकर दो दिन पूवर् गाॅव में मुनादी करवाकर प्रचार प्रसार करें तथा निधार्रित तिथि पर गाॅव में ही कैम्प लगाकर वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करंे। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगो में यह जारूकता लाये कि दोनो डोज का वैक्सीन लगाने के बाद ही कोविड सुरक्षा कवच माना जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कल दिनांक 26 अक्टूबर को निधार्रित 40 हजार वैक्सीनेशन के लक्ष्य को सभी एम0ओ0आइ0सी0 सांय तक पूरा करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से सूचना रिपोटर् प्रेषित करें।

 

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार के अलावा सभी एम0ओ0आई0सी0 व ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!