मिर्जापुर

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली

मिजार्पुर। 
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा बीएचयू में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छ भारत अभियान का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु कायर्क्रम हुआ। स्वयंसेवको द्वारा जलपान गृह (कैफेटेरिया) के पास राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के गायन के पश्चात कायर्क्रम प्रारम्भ हुआ।
इस उपलक्ष्य में आचार्य प्रभारी प्रो0 विनोद कुमार मिश्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कायर्क्रम अधिकारीगण डा0 मनोज कुमार मिश्रा, डा0 कंचन पडवल एवं डा0 सौरभ करुणामय ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य एवं नीतियों के बारें में जागरूक किया।
तत्पश्चात् स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों (छात्र एवं छात्राओं) ने परिसर में सद्यन स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को सफाई तथा सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग के प्रति जागरूक किया। जलपान गृह एवं व्याख्यान संकुल के चारों तरफ झाड़ियों की सफाई कर, वृक्षों में जल डालनें का कार्य किया, साथ ही साथ सभी स्वयं सेवकों ने परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
    इस अवसर पर परिसर के उपकुल सचिव अजय कुमार, डा0 कौस्तुभ चटर्जी, डा0 अभिनव सिंह, डा0 श्रवण कुमार एवं अन्य षिक्षकगण, गैर-षिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित हो के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय षिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!