शुभकामनाये

केबीपीजी कालेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने ग्रहण किया कार्य-भार

मिर्जापुर।
उच्चत्तर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित एवं उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा जारी किये गए पद स्थापन के क्रम में जिले के जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने के बी पी जी कॉलेज में नए प्राचार्य के तौर पर अपना कार्य-भार ग्रहण किया। प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। महाविद्यालय में प्राचार्य बनने के बाद डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि परिसर में शैक्षणिक गुणवत्ता पर उनका पूरा जोर रहेगा।
डॉ अशोक कुमार सिंह ने प्रशासनिक भवन में प्राचार्य कार्यालय में आज सुबह 10.40 बजे प्राचार्य के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। उनके कार्य-भार ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की ओर से बधाई दी गई।
महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वह आज भी एक शिक्षक हैं। शिक्षक के रूप में सेवा करते हुए ही उन्हें आज यह जिम्मेदारी मिली है। वह शिक्षा व अनुशासन के स्तर में सुधार के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सहयोग चाहेंगे क्योंकि उनका पूरा जोर इसी ओर रहेगा।
कार्य-भार हस्तगन के बाद निर्वतमान प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय की जो भी मेरे कार्यकाल की उपलब्धियां हैं, वह सभी टीम की बदौलत हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में पोटेशियल की कमी नहीं है, जरूरत है उसे सही दिशा देने की।
इस मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ अरविंद मिश्र, डॉ श्यालता सिंह, डॉ गौरीशंकर द्विवेदी, डॉ शशांक शेखर द्विवेदी, डॉ देवेन्द्र पांडेय, डॉ रविन्द्र सिंह, डॉ शिशिर चन्द्र उपाध्याय, डॉ इंदुभूषण द्विवेदी, डॉ रमेश चन्द्र ओझा, डॉ जया द्विवेदी, डॉ मकरन्द जायसवाल, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ शरद महरोत्रा, डॉ राकेश शुक्ल, डॉ ज्योतिश्वर मिश्र, डॉ कुलदीप पांडेय, डॉ अम्बुज पांडेय, डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ सब्यसाची उपाध्याय, डॉ राजेश यादव, डॉ अनिल पांडेय, डॉ पीयूष कमल द्विवेदी, डॉ सतीश वर्मा, डॉ रविन्द्र कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ सुभाष सिंह,कार्यालय अधीक्षक शरद चन्द्र उपाध्याय, सूर्यदेव मिश्र, रत्नेश वर्मा अभिनव त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!