मिर्जापुर।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बघैला विकास खंड- पटेहरा विधानसभा- मड़िहान की बिल्डिंग का लोकार्पण ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया।
प्राथमिक विद्यालय बघैला के लोकार्पण के मुख्य अतिथि मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने लोकार्पण किया।
सर्वप्रथम मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज प्राथमिक विद्यालयों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधरी है चाहे बिल्डिंग बनाने की बात हो, ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, किताब सब बच्चों को गुणवत्ता युक्त एवं फ्री में दिया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति कर अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मड़िहान राम मिलन यादव ने कहा कि पीएस बघैला की बिल्डिंग, जो काफी जर्जर हो गयी थी। उसके स्थान पर नई बिल्डिंग प्राथमिक विद्यालय की बनाई गई। अब बच्चे ने भवन में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बेचन सिंह, ग्राम प्रधान रमेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामपोष सिंह, दीपक सिंह, अनिल सिंह, विनय सिंह, दिनेश पटेल, प्रधानाध्यापक उमाशंकर सिंह, नरेश नामदेव अध्यापक त्रिवेणी प्रसाद मौर्या आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह ने किया।