जन सरोकार

जन प्रतिनिधियो के पत्राचार पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण करे कायर्वाही -सभापति

0 उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्यन समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति हीरा लाल एवं सदस्य लाल बिहारी के सभापत्तिव में संसदीय अध्यन समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में सभापति ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, सांसद विधायक, विधान परिषद सदस्य व जन प्रतिनिधियो द्वारा पत्राचार के माध्यम से समस्याओ के निस्तारण की कायर्वाही के सम्बन्ध में अधिकारियो से जानकारी प्राप्त किया।

उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियो द्वारा लोगो की समस्याओ के निस्तारण हेतु जो भी पत्राचार किया जाता हैं, उसका निस्तारण गुणवत्तापूणर् ढंग से एवं समयबद्ध सुनिश्चित किया जायें और कायर्वाही से उन्हे भी अवश्य अवगत कराया जायें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के माध्यम से गम्भीर रोगो से पीड़ित बीमारियो के इलाज हेतु आथिर्क धनराशि दिये जाने की व्यवस्था की गयी हैं। इस सम्बन्ध में जन प्रतिनिधियांे के पत्राचार का निस्तारण त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करें जिससे पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिये निधार्रित समय सीमा के अन्दर सहायता प्राप्त हो सकें और उसका इलाज सुगमता पूवर्क किया जा सकें।

अधिकारियो के मोबाइल में जन प्रतिनिधियो के नम्बर अवश्य फीड कराना सुनिश्चित करें जिससे कोई समस्या होने पर जन प्रतिनधियो से वार्ता हो सकें।  सभापति ने सभी विभागाध्यक्ष अधिकारियो को निदेर्श दिया कि अधीनस्थ अधिकारियो को भी जन प्रतिनिधियो के प्रांेटेाकाल सम्मान सेवा किये जाने से अनिवायर् रूप से अवगत कराया जायें। सभापति ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोरोना काल में जन प्रतिनिधियो द्वारा किये गये पत्र व्यवहार एवं टेलीफोनिक समस्याओ के निस्तारण सम्बन्धित आख्या 15 दिन में संसदीय अध्यक्ष समिति को प्रस्तुत करने का निदेर्श दिया।

सदस्य लाल बिहारी यादव ने  कहा कि संसदीय शिष्टाचार/पत्राचार क्रियान्वयन की स्थापना के पश्चात वतर्मान सरकार के गठन के बाद अब तक जन प्रतिनिधियो से प्राप्त पत्रो पर कायर्वाही से अवगत कराये जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि समिति द्वारा जो भी प्रस्ताव बैठक में रखा गया है उसका अक्षरशः पालन अधिकारियो द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, उप सचिव विधानसभा सचिवालय राम नयन, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!