अभिव्यक्ति

सांसद पकौड़ी के खिलाफ प्राथमिकी व गिरफ्तारी की मांग

0 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी को सौंपा पत्रक 
मिर्जापुर। 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के स्थानीय जिला इकाई के तत्वावधान में एवं जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विंध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज से मुलाकात किया और उनको पत्रक सौंपकर सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल के लॉक प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।
      महासभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल की पिछले दिनों सोशल मीडिया पर प्रसारित विडियो में दिये गये आपत्तिजनक भाषण मे ब्राह्मण एवं क्षत्रीय समाज को गाली देकर अपमानित करने और समाज में जातीय वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने मांग किया कि ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधि रहने का कोई अधिकार नहीं है।  पत्रक सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विनय सिंह के अलावा श्याम सिंह, विवेक सिंह राजपूत, कविता सिंह, संतोष सिंह, पंकज सिंह, रोशन सिंह आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!