0 विंध्याचल रामलीला मंच पर उतारी आरती
मीरजापुर ।
जगत जननी माता विंध्यवासिनी के धाम में आयोजित श्री विंध्य प्राचीन रामलीला समिति के मंच पर पहुंचें भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर आरती उतार कर चरण रज लिया । इस मौके पर कहा कि सनातन धर्म और देश की आन, बान और शान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हैं ।
भारत की गाथा,भारत का गौरव, भारत की अस्मिता और राष्ट्रीय स्वाभिमान मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के बगैर अधूरा है।रामलीला का शुभारंभ भ्राता लक्ष्मण के साथ प्रभु श्रीराम की आरती करके किया गया । श्री श्रीवास्तव ने पूजन कर नारियल फोड़ कर आरती की ।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन जीने की कला प्रभु श्रीराम ने सिखाया है । अपने धर्म का आचरण करते हुए सत मार्ग पर चलकर हम अपने को महान बन सकते है। उक्त अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष संगमलाल तिवारी , मंत्री इन्द्र प्रसाद मिश्र ,राज गिरी,विक्रम मिश्र, लालबहादुर गिरी, मुन्ना मोछा, महेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में रामलीला व्यवस्था में लगे हुए कार्यकर्ता और हज़ारो की संख्या में रामलीला का मंचन देखने के लिए दर्शक जुटे थे ।