मीरजापुर।
मुख्य निवार्चन उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की निवार्चक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 विषयक वीडियो कांफ्रेसिंग एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रतिभाग किया। वीडियो कांफ्रेसिंग में ईरोनेट लागिन में 36 के सापेक्ष शत प्रतिशत लागिन पूणर् होने पर मीरजापुर टीम को बधाई दिया गया।
क्राफ्रेंसिंग के माध्यम से गरूण एप के लागिन की अद्यतन स्थिति जेण्डर रेशियो चुनावी पाठशाला स्वीप कायर्क्रम, वोटर हेल्पलाइन एप, इलेक्टोरल लिटेªसी क्लब जिला मास्टर ट्रेनसर् कायर्शाला विषयक विभिन्न बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने मतदाता नामांकन में लगे सभी अधिकारियो एवं कमर्चारियो को प्राथमिकता के आधार पर निवार्चन कायर् करने का निदेर्श दिया। उन्होने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप, गरूण एप, स्वीप कायर्क्रम पर फोकस रहा निवार्चन की वीडियो कांफ्रेसिंग
मुख्य निवार्चन उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की निवार्चक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 विषयक वीडियो कांफ्रेसिंग एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रतिभाग किया। वीडियो कांफ्रेसिंग में ईरोनेट लागिन में 36 के सापेक्ष शत प्रतिशत लागिन पूणर् होने पर मीरजापुर टीम को बधाई दिया गया। क्राफ्रेंसिंग के माध्यम से गरूण एप के लागिन की अद्यतन स्थिति जेण्डर रेशियो चुनावी पाठशाला स्वीप कायर्क्रम, वोटर हेल्पलाइन एप, इलेक्टोरल लिटेªसी क्लब जिला मास्टर ट्रेनसर् कायर्शाला विषयक विभिन्न बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने मतदाता नामांकन में लगे सभी अधिकारियो एवं कमर्चारियो को प्राथमिकता के आधार पर निवार्चन कायर् करने का निदेर्श दिया। उन्होने कहा कि निवार्चन कायर् में लापरवाही एवं विलम्ब बिल्कुल भी बदार्शत नही किया जायेगा।