मिर्जापुर

रंगोली में दिखी मतदाता सूची में सम्मिलित होने की अपील

० महिलाओ के रंगोली कला में झलका मतदाता जागरूकता

मीरजापुर।

स्वीप योजना के अन्तगर्त मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निदेर्श के क्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार के निगरानी में जनपद के सभी विकास खण्डों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा विभिन्न थीम पर शानदार रंगोली बनायी गयी। विकास खण्ड छानबे के रंगोली में वोट फार राइट, विकास खण्ड राजगढ़ के रंगोली में चलो मतदान करें।

विकास खण्ड मझवा में बैलेट बाक्स केन्द्रित, पहाड़ी ब्लाक के रंगोली मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, प्रत्येक वोट महत्वपूणर् है, शत प्रतिशत वोट, नो वोटर लेफ्ट बिहांइड, 18 वषर् पर मतदाता सूची में नाम हो पूणर्, लोकतंत्र को मजबूत करे…. आदि स्लोगन और नारे  रंगोली में अंकित थे। ग्रामीण महिलाओ तथा स्वयं सहायता समूह की सखियो ने रंगोली बनाकर आस पास के लोगो को विशेषकर 18 वषर् हो रहे युवाओ दिव्यांगो एवं महिलाओ को मतदाता सूची में अनिवायर् रूप से नाम सम्मिलित कराने की अपील किया।

सभी विकास खण्डो में रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में महिलाओ ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया तथा मतदान से जुड़े इस जागरूकता कायर्क्रम में अपने को जोड़कर गौरवान्वित महसूस किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने कहा कि हम सभी सखिया बहने गाॅव-गाॅव घर-घर जाकर लोंगो को मतदाता सूची में नाम दजर् कराने एवं लोकतंत्र को सुचितापूणर् एवं मजबूत करने पर बल दिया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!