० ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन में होगा नवाचार माॅडल
मीरजापुर।
जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि अभी जो शौचालय विहीन परिवार बचे है तथा पंचायती राज विभाग के पोटर्ल पर जो आवेदन प्राप्त हुये है उनका सत्यापन कराते हुये उन्हे भी शौचालय सुविधा से आच्छादित किया जाये तथा प्रथम किश्त 3727 शौचालयो का फोटो अपलोड के बाद द्वितीय किश्त देने हेतु सत्यापन के उपरान्त धनराशि अवमुक्त करने एवं अन्य सभी व्यक्तिगत शौचालयो की धनराशि अवमुक्त करने हेतु प्रस्ताव पास किया। गोबर धन के क्रियान्वयन हेतु कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांन तथा कोआपरेटिव वेस्ट कलस्टर माॅडल, हेतु विकास खण्ड हलिया की ग्राम पंचायत गलरा में 23.98 लाख, विकास खण्ड पहाड़ी ग्राम पंचायत महुवारी में 26.03 लाख की लागत से बायो गैस प्लांट स्थापित करने के लिये जिलाधिकारी द्वारा पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रथम किश्त के रूप में 13.015 लाख की धनराशि कायर्दायी संस्था अधिशाषी अभियन्ता जल निगम मीरजापुर को हस्तान्तरित कर निमार्ण कराने का प्रस्ताव पास हुआ हैं।
जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के भाग-2 को सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर स्थापित वार रूम में 06 कम्प्यूटर सेट के सविर्स एवं रखरखाव हेतु 25 हजार रूपये एवं मोबाइल व्यय प्रस्ताव पास किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक बेस मैनेमेन्ट, फीकल, स्लज प्रबन्धन की कायर्योजना पर समीक्षा किया गया साथ ही साथ शारदीय नवरात्र मेला में पंचायती राज विभाग द्वारा किये गये निमार्ण कायोर् के भुगतान बिल की समीक्षा किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्षी वीएस, जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।