० सभी खण्ड विकास अधिकारी का परफाॅमेंर्स इंडीकेशन के आधार पर होगा मूल्याकंन
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विकास विभाग सम्बन्धी विभिन्न योजनाओ के बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिला प्राबेशन कायार्लय अन्तगर्त कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन सम्बन्धी आवेदन पत्रांे को लाभाथिर्यो के भौतिक सत्यापन हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को भेज दिया गया हैं तथा जिलाधिकारी ने 15 दिन के अन्दर जमीनी वास्तविक सत्यापन कर रिपोटर् देने का निदेर्श दिया हैं। समाज कल्याण विभाग के अन्तगर्त 15 से 30 नवम्बर 2021 के मध्य में 700 सामूहिक विवाह कराने के लक्ष्य को जिलाधिकारी ने क्रियान्वित करते हुये सभी विकास खण्डो एवं नगर पालिका/पंचायत लक्ष्य को निधार्रण किया हैं तथा ईकाईयो से सामूहिक विवाह नामाकंन प्रगति से अवगत कराने का निदेर्श दिया।
सावर्जनिक वितरण प्रणाली के अन्तगर्त सरकारी राशन की दुकानो के आवंटन में कम से कम 15 दिन समय का समय सूचना दिया गया। हलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में आपेक्षित प्रगति न होने, लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला के विरूद्ध जिलाधिकारी ने चाजर्शीट देने का निदेर्श दिया। हलिया में विकास सम्बन्धी योजनाओ की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को स्वयं जाकर यथास्थिति जानने एवं कायर्वाही करने को कहा तथा साथ ही साथ प्राथमिकता आधारित विकास योजनाओ के क्रियान्वयन सम्बन्धित परफाॅमेंर्स इंडिकेशन के आधार पर खण्ड विकास अधिकारी के कतर्व्यो का मूल्याकंन करने को कहा।
मुख्यमंत्री आवास योजना में सत्र 2021-22 में बहुत कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने चिन्ता व्यक्त की। मनरेगा के क्रियान्वयन में सभी विकास खण्डो के सापेक्ष सीखड़ सबसे पीछे रहने पर खण्ड विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया गया।
जिला कायर्क्रम अधिकारी को निमार्णाधीन सभी आॅगनबाड़ी भवन के अद्यतन प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराने का निदेर्श दिया गया। इसी क्रम में विधायक निधि के विभिन्न विकास कायोर् की प्रगति की भी समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्षी वीएस, जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।