विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-31/07/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
1- थाना चील्ह में 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना चील्ह में दिनांक-31-07-2018 को समय 15.00 बजे उ0नि0 रामदुलार यादव थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान कोल्हुवा शाह से *अभियुक्त अजय सोनकर पुत्र नत्थी सोनकर निवासी मुगलपट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-209/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-* *थाना चुनार में 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*1* थाना चुनार में दिनांक-31-07-2018 को समय 22.20 बजे उ0नि0 श्री अकरम खाँ प्रभारी चौकी अदलपुरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम आराजी लाईन सुल्तानपुर से *अभियुक्त जनार्दन हरिजन पुत्र पारस हरिजन निवासी धुरूआ थाना धुरूआ जिला गया बिहार को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-299/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2* थाना चुनार में दिनांक-31-07-2018 को समय 17.20 बजे उ0नि0 श्री रामनगीना यादव प्रभारी चौकी सक्तेशगढ़ मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम जौगढ़ से *अभियुक्त लालबहादुर पुत्र मेवा लाल निवासी लालपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-298/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। कार्य जनपद मीरजापुर दिनांक-01/08/2018*
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-31/07/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में *30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
*1-* *थाना चील्ह में 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना चील्ह में दिनांक-31-07-2018 को समय 15.00 बजे उ0नि0 श्री रामदुलार यादव थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान कोल्हुवा शाह से *अभियुक्त अजय सोनकर पुत्र नत्थी सोनकर निवासी मुगलपट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-209/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-* *थाना चुनार में 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*1* थाना चुनार में दिनांक-31-07-2018 को समय 22.20 बजे उ0नि0 श्री अकरम खाँ प्रभारी चौकी अदलपुरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम आराजी लाईन सुल्तानपुर से *अभियुक्त जनार्दन हरिजन पुत्र पारस हरिजन निवासी धुरूआ थाना धुरूआ जिला गया बिहार को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-299/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2* थाना चुनार में दिनांक-31-07-2018 को समय 17.20 बजे उ0नि0 श्री रामनगीना यादव प्रभारी चौकी सक्तेशगढ़ मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम जौगढ़ से *अभियुक्त लालबहादुर पुत्र मेवा लाल निवासी लालपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-298/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।