विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिले की पहाडियो पर अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। आलम यह है कि हौसलाबुलंद खनन माफिया विस्फोटक पदार्थ का भी उपयोग कर रहे है। लेकिन इस तरह के कारनामे जनता और प्रशासन तक तभी पहुच पाते है जब कोई घटना घटती है। गुरूवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में एक अवैध खनन स्थल में छिपाकर रखे गए देशी बम के फटने से तीन बच्चिया गुरूवार की दोपहर घायल हो गई। बम की चपेट में आकर बच्चियों के घायल होने की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकटठा हो गई। आनन फानन में सभी को पीएचसी सर्रोई और विजयपुर ले जाया गया और सभी का उपचार कराया गया। जानकारी होते ही तत्काल प्रभारी एसपी प्रकाश स्वरूप सीओ नगर संजय सिंह और बम निरोधक दस्ता तथा फारेसिंक टीम के साथ पहुंचे उन्होंने घटना स्थल की सघन जांच की और अवैध खनन स्थल पर पटिया, बोल्डर देख उसे जब्त करने का संबंधित को निर्देश दिया।
बताया जाता है कि राजापुर गांव निवासिनी पूजा सरोज पुत्री अमर बहादुर सरोज अपने पांच वर्षीय भाई डाक्टर सरोज और गांव ही अंतिमा सरोज पुत्री भाईलाल सरोज के साथ गुरुवार की दोपहर तीन बजे सिवान में बकरी चराने गई थी। पास ही एक स्थान पर अवैध खनन हो रहा था। जिसमें गिट्टी लेने के लिए तीनों बच्चे पहुंच गए। गिटटी उठाते समय एक कोने पर बच्चों को गोले जैसे कुछ दिखा तो कहा कि वह गिट्टी काफी अच्छा दिख रहा है उसे ही ले लेते है। इतने में डाक्टर वहां पहुंचा और एक देशी बम को उठा लिया। साथ में मौजूद अंतिमा ने कहा कि यह गेंद जैसा दिख रहा है। पटकों उछलेगा। डाक्टर ने उसे गेंद समझकर कूछ दूर पर पटक दिया, लेकिन वह फटा नहीं। दोबारा पूजा ने उसे उठाकर पटका तो फट गया। जिससे उसकी चपेट में आकर तीनों बच्चे घायल हो गए। फिर क्या था, उनके रोने की आवाज सुनकर मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर बच्चो के घर वालो को इसकी सूचना दी। जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और तीनों को आनन फानन में पीएचसी विजयपुर और सरोई ले गए।
ग्रामीणों की माने तो धमाका इतना तेज हुआ था कि एक किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। धमाका के होने के बाद ग्रामीणों ने 100 नंबर पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी। मौके पर जनपद के आला अधिकारी पहुंचकर हो रहे अवैध खनन का गहन जांच कर कारवाही करने की बात कही। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पत्रकारों से बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को इस अवैध खनन के मामले को अवगत कराते हुए तुरंत खनन विभाग से वार्ता कर जब्त कर लिया जाएगा। फिर हाल अभी बचे हुए पटिया बोल्डर को विंध्याचल पुलिस को जब्त करने का निर्देश दिया गया है। कहांकी डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही होगी।
ग्रामीणो के मुताबिक राजापुर गांव में काफी दिनों से अवैध खनन खेल चल रहा है। जिसमें पत्थर तोड़ने के लिए बम का इस्तेमाल बडे पैमाने पर किया जाता है। बताया गया कि इन दिनों वहां काफी देशी बम रखा गया था। जिसकी जानकारी होने के बावजूद विभागीय अधिकारी अवैध खनन बंद नहीं करा रहे है। आस पास के लोगों से यह पता चला कि बगल में अवैध खनन करने वाले लोग ही प्रतिदिन हाथ से देशी बम बनाते है। घायल पूजा का इलाज विजयपुर के अस्पताल में कराया जा रहा है और उसका मेडिकल रिपोर्ट के बाद किसी निर्णय तक पहुचने की बात पुलिस ने किया ।
घायल के परिवार वालो ने कहा कि आये दिन अवैध खनन की ब्लास्टिंग होती है। अगर अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी, तो हो सकता है की आगे कोई बड़ी दुर्घटना हो जाय। इसलिए परिवार वालो ने ऐसे अवैध कार्यो को रुकवाने की गुहार पुलिस से लगायी। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय ने कहा कि विंध्याचल के विजयपुर के राजापुर में देशी बम फटने से तीन बच्चों के घायल होने का मालमा प्रकाश में आया है। दो चोटे नहीं है, एक तो चोट लगी है। बम फटने से घटना हुई या किसी और कारण से इसकी जांच की जा रही है। पुष्टि होन पर दोषियों के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणो के मुताबिक राजापुर गांव में काफी दिनों से अवैध खनन खेल चल रहा है। जिसमें पत्थर तोड़ने के लिए बम का इस्तेमाल बडे पैमाने पर किया जाता है। बताया गया कि इन दिनों वहां काफी देशी बम रखा गया था। जिसकी जानकारी होने के बावजूद विभागीय अधिकारी अवैध खनन बंद नहीं करा रहे है। आस पास के लोगों से यह पता चला कि बगल में अवैध खनन करने वाले लोग ही प्रतिदिन हाथ से देशी बम बनाते है। घायल पूजा का इलाज विजयपुर के अस्पताल में कराया जा रहा है और उसका मेडिकल रिपोर्ट के बाद किसी निर्णय तक पहुचने की बात पुलिस ने किया ।
घायल के परिवार वालो ने कहा कि आये दिन अवैध खनन की ब्लास्टिंग होती है। अगर अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी, तो हो सकता है की आगे कोई बड़ी दुर्घटना हो जाय। इसलिए परिवार वालो ने ऐसे अवैध कार्यो को रुकवाने की गुहार पुलिस से लगायी। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय ने कहा कि विंध्याचल के विजयपुर के राजापुर में देशी बम फटने से तीन बच्चों के घायल होने का मालमा प्रकाश में आया है। दो चोटे नहीं है, एक तो चोट लगी है। बम फटने से घटना हुई या किसी और कारण से इसकी जांच की जा रही है। पुष्टि होन पर दोषियों के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि अवैध खनन को लेकर शासन काफी सख्त है और अधिकारियो को कडे निर्देश दिये गये है। यही नही जिले स्तर पर अवैध खनन परिवहन और अवैध रूप से विस्फोटक इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स भी बनाई गयी है। लेकिन सब का सब ढाक के तीन पात साबित हो रहा है। कही न कही से जिम्मेदार अपने जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से नही कर पाते रहे है।