मिर्जापुर

इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब हेतु जिला मास्टर ट्रेनर्स कायर्शाला सम्पन्न

० डिस्ट्रिक स्वीप नोडल आफिसर्स, को-आडिर्नेटर, ई0एल0सी0 नोडल पसर्न हेतु कार्यर्शाला सम्पन्न

० वोटर्स एवेयरनेस फोरम, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब एवं चुनावी पाठशाला का गठन

मीरजापुर।

मुख्य निवार्चन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा ई0एल0सी0 के जिला मास्टर ट्रेनसर् कायर्शाला के वीडियो कांफे्रसिंग में एल0आई0सी0 कक्ष में जिलाधिकारी एवं ने टीम ने प्रतिभाग किया। अहर्ता तिथि 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की निवार्चक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022  के दृष्टिगत उपरोक्त विषय पर डिस्ट्रिक स्वीप नोडल आफिसर, डिस्ट्रिक स्वीप को-आडिर्नेटर, ई0एल0सी0 नोडल पसर्न हेतु कायर्शाला आयोजित की गयी।

जिला मास्टर ट्रेनर के तौर पर राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया के प्राधानाचायर्  महेन्द्र कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा टेªनिंग गतिविधियो को कुशलता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा हैं। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ए0के0 सिंह ने बताया कि मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता हेतु जनपद में 302 इण्टर कालेज एवं 75 डिग्री कालेज सहित कुल 377 कालेजो में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब बनाया गया हैं जहाॅ पर युवाओ को मतदाता सूची में नाम दजर् कराने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जायेगा।

इसी तरह प्रत्येक विद्यालय के हर बूथ पर चुनावी पाठशाला आयोजन किया जायेगा। ’’वोटसर् एवरनेस फोरम’’ का गठन जनपद के कलेक्ट्रेट, विकास भवन, आयुक्त कायार्लय, जिला चिकित्सालय…. सहित सभी तहसील, विकास खण्ड कायार्लय, नगर पालिका परिषद/पंचायत में किया जायेगा। जहाॅ पर चुनाव से सम्बन्धित सम्रग आयामो पर हेल्पडेस्क की तरह जागरूकता सहायता की जायेगी।

वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार, सहायक निवार्चन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!