0 दिव्यांगो ने रैली निकालकर किया मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार
0 जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन रैली को हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता हेतु किया रवाना
मीरजापुर।
स्वीप अन्तगर्त मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूता हेतु दिव्यागजनो द्वारा ट्राइसाइकिल रैली को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के साथ कलेक्ट्रेट सभागार से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला दिव्याग जन सशक्तीकरण अधिकारी श्री राजेश सोनकर ने बताया कि इस दिव्यांग जन रैली में पूरे जनपद के दिव्यांग जन एवं विभिन्न शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओ में उत्साह के साथ कायर्क्रम में सहभागिता किया।
रैली के शुभारम्भ में ’’दिव्यांग आइकान प्रसिद्ध क्रिकेट प्लेयर मो0 अख्तर अली’’ ने युवाओ एवं जनता जनार्दन से आहवाहन किया कि 18 वषर् पूणर् कर रहे /छूटे युवा मतदाता सूची में अपना नाम अनिवायर् रूप से दजर् करायें जिसके लिये चार विशेष अभियान 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर 2021 को चलाया जा रहा है। दिव्यांगजन रैली में दिव्यांगो ने जी0आई0परिसर पहुॅचने के पूरे रास्ते में मतदाताओ को जागरूक करते हुये विभिन्न स्लोगन, नारे- दिव्यांगो की यही पुकार मतदान करेंगे अबकी बार, जब भी वोट डालने जाये पहचान पत्र साथ ले जायें, प्रत्येक वोट महत्वपूणर् है, 18 वषर् पर मतदाता सूची में नाम हो पूणर्, नो वोटर लिफ्ट बिहाइंड, वोट से करे लोकतंत्र को मजबूत गंुजायमान रहें।
रैली में बचपन डे केयर संेटर विन्ध्याचल शान्तिराज समावेशी शिक्षा समिति कलना गैपुरा छानबे, मां वैष्णवी फाउडेशन कछवा, मां बलिराजी सेवा संस्थान दूधनाथ तिराहा विन्ध्याचल रोड सहित कई संस्थाओ नें बढ़चढ़कर सहभागिता किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वीप कायर्क्रम के अन्तगर्त इसी तरह से ह्यूमन चयन महिला समूह, साइकिल रैली, ई रिक्शा रैली, क्रास कंट्री रेस, नुक्कड़ नाटक लोकगायन, खेलकूद प्रतियोगिता द्वारा मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता पर बल दिया जायेगा।