मिर्जापुर।
जिला गंगा समिति मिर्जापुर की ओर से गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विविध कार्यक्रमो के आयोजन 1 से 3 नवंबर तक जनपद के अलग अलग स्थान पर होंगे।
जिला गंगा समिति के संयोजक एवं जनपद के प्रभागीय वनाधिकारी पीएस त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी/नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति अमरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में गंगा उत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
गंगा उत्सव के तहत एक नवंबर को बड़गांवां चुनार में वृक्षारोपण कार्यक्रम तत्पश्चात इसी दिन बालू घाट चुनार में गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। दो नवंबर को बरियाघाट में हस्ताक्षर अभियान तदुपरांत श्रमदान कार्यक्रम और तीन नवंबर को पक्के घाट पर दीपोत्सव एवं विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा आरती के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला गंगा समिति के संयोजक एवं जनपद के प्रभागीय वनाधिकारी पीएस त्रिपाठी ने नगर एवं जनपदवासियों से कार्यक्रमो को सफल बनाने की अपील की है।