धर्म संस्कृति

चुनार व बरियाघाट गंगातट पर सफाई के उपरांत चलाया हस्ताक्षर अभियान

मिर्जापुर।
गंगा उत्सव के उपलक्ष में 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच जनपद में चलाए जा रहे जिला गंगा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के क्रम मे वन विभाग/डीएफओ मिर्जापुर पीएस त्रिपाठी के निर्देशन में सोमवार को सायं वन प्रभाग अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़गांवां में और चुनार गंगा घाट के किनारे साफ सफाई का अभियान चलाया गया। तदुपरांत सायंकाल दीपोत्सव तथा गंगा आरती का कार्यक्रम कराया गया।

मंगलवार को सुबह गंगा उत्सव के क्रम में मिर्ज़ापुर के बरिया घाट पर वन विभाग द्वारा सफाई एवं सिग्नेचर कैंपेन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें विभिनन विभाग के लोगों एवं आमजन ने घाट की सफाई करने के साथ ही हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अधिशासी अधिकारी मिर्जापुर एवं चुनार नगर पालिका लगे रहे।

कराए गए सभी कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स एवं विवरण संबंधित विभाग के नोडल के द्वारा डीएफओ मिर्जापुर जो कि जिला गंगा समिति के संयोजक सदस्य भी हैं, को उपलब्ध कराया गया डीएफओ के स्तर से कराए गए कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स एवं विवरण संबंधित पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के स्तर से आवश्यक निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं।

कार्यक्रम के पूर्व जगह-जगह बैनर एवं होर्डिंग लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है।
गंगा उत्सव के अंतर्गत जिला गंगा समिति मीरजापुर के संयोजक एवं डीएफओ पीएस त्रिपाठी ने बताया कि कल छोटी दीपावली (हनुमान जयंती) पर सायं पक्के घाट पर कार्यक्रम है। बुधवार को शाम को दीपोत्सव एवं गंगा आरती पक्का घाट पर है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!