मिर्जापुर

दीवाली पर सैकड़ों बच्चों में बांटे पटाखे-मिटाई, कुम्हारीकला को निखारने बैनर लगा किया जागरुक

मिर्जापुर।
धनतेरस से लेकर शुभ दीपावली तक दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष्य मे रोटरी क्लब एवं रोटरेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वाधान में शहर के विभिन्न मुहल्लों मे वोकल फॉर लोकल के तहत नागरिकों को जागरुक करने और स्थानीय लोगों के कारीगरी को महत्व देने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान के तहत बैनर लगाए गये और लोगों से कुम्हारों के हाथ बने मिट्टी के बर्तन, भड़ेहर, दीया, खिलौना, लक्ष्मी गणेश आदि खरीदने के अपील किये गये। इसके साथ ही जरुरतमंद सैकड़ों बच्चों को दीपावली के गिफ्ट भी भेंट किये।
        अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने बताया कि केवल उन दुकानदारों को बैनर दिया गया, जो कुम्हार के हाथों से बने दिए शहर में बेचते हैं और आह्वाहन लोगों से कि वह लोग इस दिवाली पर दिया खरीदें जो कुम्हार के हाथों से बने हो और उनकी स्वदेशी कला से सजे हो।
      इसी के साथ क्लब ने 80 बच्चों को मिष्ठान भी दिया, पटाखे वितरित किए  और बच्चों के साथ दीपावाली मनाई और बच्चों का उत्साह देख कर एक नई ऊर्जा लोगों के अंदर जागृत हुई।  शहर के जाने माने लोगों ने इस कार्यक्रम को देखकर रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की सराहना की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!