धर्म संस्कृति

दीपोत्सव एवं गंगा आरती का किया गया आयोजन

मिर्जापुर। 
गंगा उत्सव के क्रम में नगर के पक्का घाट पर दीपोत्सव एवं गंगा आरती का आयोजन जिला गंगा समिति के तत्वाधान में वन विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा राज्यमंत्री द्वारा दीपक प्रज्वलित कर दीपोत्सव एवं गंगा आरती कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए वन विभाग की तरफ से पीएस त्रिपाठी डीएफओ मीरजापुर द्वारा अपील किया गया। उपस्थित सभी लोगों के द्वारा इस बात की शपथ लिया गया कि वह गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए अपना योगदान करेंगे एवं जन जन तक इस भावना को जागृत करेंगे कि लोग आगे आएं और गंगा में जहां भी कहीं गंदगी हो रही है या फैल रही है उसको हर संभव प्रयास करके रोकेंगे।
कार्यक्रम में अजय सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मिर्जापुर, रितेश पांडे वन दरोगा मिर्जापुर, विकास उपाध्याय वन दरोगा एवम लवकुश शुक्ला वनरक्षक सहित देवव्रत पाठक जिला संयोजक नमामि गंगे सहित नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!