0 ऊर्जा राज्यमंत्री एवं विधायकों द्वारा शिवालयों में साधु संतों को सम्मानित कर किया गया जलाभिषेक
0 शिवालयों में भजन कीर्तन का किया गया आयोजन
मीरजापुर।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना कर आदिगुरु शंकराचार्य जी की समाधि एवं प्रतिमा के अनावरण तथा विभिन्न विकास परियोजनाओ की आधारशिला कार्यक्रम का जनपद के पांच शिवालयों पंचमुखी महादेव मंदिर बरियाघाट, शिव मंदिर गोल्हनपुर, सकतेशगढ, बदेवरानाथ शिव मंदिर जिगना, शिवशकरी धाम मंदिर कैलहट चुनार, एवं गजानंद महादेव मंदिर, मेवली में एल.ई.डी. टीवी/वैन द्वारा सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने कहा था कि दुख व कष्ट की मुक्ति का मार्ग ‘ज्ञान’ है। भारत के ज्ञान विज्ञान की जो प्राचीन परंपरा है उसे आदिगुरु शंकराचार्य ने हमें ग्रहण करने की प्रेरणा प्रदान की है। समाज को सत्य से परिचित कराने के लिए आदिगुरु शंकराचार्य ने चार धामों व मठों की स्थापना की।
उन्होंने कहा भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाते हुए सब कुछ त्याग कर देश व समाज के लिए जीवन समर्पित करने की परंपरा स्थापित की है। शंकराचार्य जी के आदर्श पर सिद्धांत तथा उनकी परंपरा ने पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को आगे मार्ग दिखाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण एवं धार्मिक स्थलों के विकास से उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिससे उत्तराखंड के लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जनपद के पांच शिवालयों में सजीव प्रसारण कार्यक्रम में शिव मंदिर गोल्हनपुर में प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने जलाभिषेक कर पुजारी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इसी क्रम में पंचमुखी महादेव मंदिर बरियाघाट में जिलाध्यक्ष भाजपा श्री बृजभूषण सिंह ने पुजारी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। गजानंद महादेव मंदिर मेवली में मां.विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य ने रुद्राभिषेक कर साधु संतों को सम्मानित किया। शिवशकरी धाम कैलहट चुनार में विधायक अनुराग सिंह एवं बदेवरानाथ जिगना में जिला पंचायत सदस्य श्री पार्थ सिंह ने जलाभिषेक पुजारियों को सम्मानित किया।
आयुक्त विंध्याचल मंडल मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्र ने पंचमुखी मंदिर बरियाघाट तथा गजानंद महादेव मंदिर मेवली में पहुंच कर कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया। पंचमुखी मंदिर बरियाघाट में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, भाजयुमो जिला महामंत्री ईं० विवेक बरनवाल, कौशल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
सभी मंदिरों पर सूचना विभाग के देखरेख में संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों यथा – श्रीमती उषा गुप्ता, खोखा मीरजापुरी, शिवलाल गुप्ता, राजाराम यादव, रमापति पाल, विद्या सागर प्रेमी, बेचनराम बिंद, कमलेश पाल, राकेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र यादव, बबलू कुमार, बद्री कवि, दयाराम यादव, हरीराम यादव, जटाशंकर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन, कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर चन्द्र भान सिंह, तहसीलदार मड़िहान अरूण गिरी, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, अधिशासी अधिकारी चुनार राजपति, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार फूलचंद यादव, एडीओ पंचायत रविकांत ओझा, निर्मला राय, कौशल श्रीवास्तव, जय सिंह, ज्ञान प्रकाश दूबे, ईश पटेल, रविन्द्र नारायण सिंह, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।