० जरूरतमंद बालिकाओं का किया गया उत्साह वर्धन
मिर्जापुर।
5 नवंबर दिन शुक्रवार इनरव्हील क्लब मिर्जापुर द्वारा नगर की जरूरतमंद बालिकाओं हेतु चलाया जा रहा रोजगार परक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के 4 महीने पूरे हुए। इस प्रशिक्षण केंद्र में बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के कोर्सेज निशुल्क सिखाई जा रहे हैं, जैसे मेहंदी , ब्यूटीशियन, सॉफ्ट टॉयज, बंदनवार आदि।
दीपावली के उपलक्ष में डैफोडिल पब्लिक स्कूल, नारघट में इस शिविर में प्रशिक्षित हुई लड़कियों के द्वारा बनाए गए वस्तुओं की एक छोटी सी मिनी हॉट लगाई गई जिसमें बालिकाओं द्वारा बनाए गए। दिवाली के समान को क्लब सदस्यों द्वारा खरीद कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।दीपावली के शुभ अवसर पर उनके जीवन मे खुशियों के रंग भरने का प्रयास करते हुए इनरव्हील क्लब मिर्जापुर की सदस्यों ने उनसे यह सामान उचित मूल्य पर क्रय किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह द्वारा इन बालिकाओं को दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाइयां एवं उपहार भी भेंट किए गए ।यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से किया गया कि इस दिवाली ना सिर्फ हम अपने घरों में खुशियां लाएंगे, अपितु कुछ और जरूरतमंद लोगों को भी हंसने और उनको अपने घर रोशन करने का अवसर प्रदान करेंगे इस अवसर पर क्लब सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष श्रीमती रिया, श्रीमती आरती खंडेलवाल एवं श्रीमती अंशु शर्मा उपस्थित रही।