मिर्जापुर।
29 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का ज़िला स्तरीय आयोजन 17 नवम्बर से 20 नवम्बर के बीच ऑनलाइन आयोजित होगा। इस कार्य क्रम मे कक्षा 6 से 12 तक के 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चे मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान के पाँच अप विषयों मे से अपने स्थानीय स्तर पर समस्या चुनकर वैज्ञानिक बिधि का प्रयोग कर अपने लघु शोध प्रस्तुत करते है।
इस कार्यक्रम मे ऑन लाइन प्रतिभागिता के लिए बाल वैज्ञानिको को 10 नवम्बर से 15 नवम्बर के बीच अपने लघु शोध पत्र की पीडीएफ ईमेल पर भेजने होंगे। इनमे से सभी प्रोजेक्ट का वैज्ञानिकों द्वारा लिखित मूल्यांकन के बाद मानक के अनुरूप लघु शोध पत्र का मौखिक प्रस्तुति करण 17 नवम्बर से कराया जायेगा।
इस आशय की सुचना ज़िला समन्यवक सुशील कुमार पांडे ने बताया कि इसके लिए सभी बच्चे भेजे गए लिंक पर अपने पंजीकरण 10 नवम्बर तक अवश्य करा ले, अन्यथा भाग लेना संभव नहीं हो सकेगा। इसके लिए जानकारी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करें या 9450316519 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 26 से 28 नवम्बर के बीच ऑनलाइन आयोजित होगा।