जन सरोकार

किसान सम्मान निधि का पैसा न आने की की शिकायत

चुनार। 
तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने फरियादियों की फरियाद को सुना इस दौरान सोनई निवासी प्यारेलाल पुत्र शंकर ने प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के संबंध बताया कि 25 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी चुनार को प्रार्थनापत्र दिया गया था, परंतु कोई कार्यवाही नहीं किया गया।
पीएम सम्मान निधि ना मिलने के संबंध में रेनू पत्नी सीता राम निवासीनी रैपुरिया ने कहा कि 2 फरवरी को आवेदन किया था लेकिन आज तक किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया। समाधान दिवस में कुल41फरियादियो ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें से चार का निस्तारण तत्काल कर दिया गया।
शेष संबंधित को पारदर्शिता पूर्ण निष्पक्ष जांचकर निस्तारित करने के लिए दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी बीएस, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल, तहसीलदार अरुण कुमार गिरि, डीपीआरओ अरविंद कुमार आदि ने समस्या सुना।
राजपति बैश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनार, खंड विकास अधिकारी नरायनपुर पवन कुमार सिंह, एक्शियन सुपुष्प कुमार, विपिन पटेल, कोतवाल गोपाल जी गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, पीएस राम, रामवंत यादव, लव सिंह आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!