मिर्जापुर

प्राथमिकता पर राजस्व वाद निस्तारण पर डीएम ने दिया बल

० खराब राजस्व वसूली करने वाले 3-3 अमीनों पर होगी कायर्वाही – जिलाधिकारी

मीरजापुर। कर एवं करेततर स्टाफ मीटिंग की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी सरकारी अधिकारियों एवं कमर्चारियों को शत-प्रतिशत कोविड-19 टीका लगवाते हुए जनता को जागरुक करने पर बल दिया। आईजीआर एस पोटर्ल पर लंबित प्रकरण को प्रतिदिन अनिवायर् रूप से समय निकाल कर निस्तारण करने को कहा।

खनन विभाग, लोक निमार्ण विभाग, राजस्व विभाग, आबकारी विभाग के खराब प्रगति के साथ-साथ विद्युत विभाग, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के प्रगति पर जोर दिया। परिवहन विभाग में 10 बड़े बकायेदारों से वसूली के साथ-साथ गाड़ियों की ओवर लोडिंग एवं रात कालीन चेकिंग  का निदेर्श दिया। प्रभागीय वनाधिकारी को चुनार एवं अहरौरा में वाटर पाकर् की स्तिथि से अवगत कराने का निदेर्श दिया।

खनन अधिकारी को 10 साल से अधिक पुराने पट्टे की अद्यतन स्तिथि रिपोटर् 7 दिन में प्रस्तुत करने को कहा । जिलाधिकारी ने खराब वसूली करने वाले तीन – तीन अमीनो का नाम अगली बैठक में प्रस्तुत करने का सभी उप जिलाधिकारियों को निदेर्श दिया। तहसील के अपडेट 10 सबसे बड़े बकायेदारों सूची नोटिस बोडर् में लिखवाकर उनकी वसूली पर कठोरता से कारर्वाई करने का निदेर्श दिया।

जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में अनिवायर् रुप से कोटर् चलने की इच्छा व्यक्त के साथ ही साथ  सभी उप जिलाधिकारियों को  5 वषर् से अधिक पुराने वाद को प्राथमिकता  एवं मेरिट के आधार पर निस्तारण करने पर निदेर्श दिया। कृषि, आवास आवंटन, मत्स्य आवंटन की सूची प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने चुनाव कायर् में लगे सभी लोगों को निदेर्श दिया कि चुनाव कायर् को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए गरुड एप डाउनलोड कर डिजिटल विवरण भरने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन को गंभीरता से लेते हुए सभी उप जिलाधिकारी को निदेर्श दिया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से प्रतिदिन वैक्सीनेशन डोज  विवरण को पूछे। कर एवं करेततर की मासिक समीक्षा बैठक में संग्रह, राजस्व वाद, आबिर्ट्रेशन वाद,स्टांप वाद, खाद सुरक्षा मानक अधिनियम, भूलेख कंप्यूटरीकरण, पेंशन प्रकरण, विभागीय कारर्वाई, विभिन्न प्रकार के आवंटन विवरण, सहित सभी राजस्व प्रशासन की प्राथमिकताओं पर बल दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!