धर्म संस्कृति

ब्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की

मिर्जापुर/चुनार।
नहाय खाय के पर्व डाला छठ के अवसर पर ब्रतियों (महिलाओं) ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि के साथ पुत्र प्राप्ती व दिर्घायु होने की कामना की।
परम्परानुसार मंगलवार को नगर के सुंदर घाट, बरियाघाट, नारघाट एवं चुनार के बालू घाट, टेकौर, दरगाह, बहरामगंज आदि घाटों पर वेदी बनाकर विधिवत पूजा किया और रात्रि में खरना की रोटी व बखिर खाकर ब्रत रखा।
  बुधवार को दिन भर निराजल रहकर सायं काल अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि, पुत्र प्राप्ती व दिर्घायु होने की कामना के साथ जलते हुए दीपक को लेकर घर को वापस हुई।
इस दौरान मिर्जापुर एवं चुनार नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा घाटों की साफ सफाई प्रकाश व गंगा के जल में बैरिकेडिंग आदि की प्रर्याप्त ब्यवस्था की गई थी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!