राजनीतिक कोना

बुंदेलखंड की धरती बांदा से चुनावी शंखनाद करेंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर
अपना दल एस की मासिक बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पथरहिया रोड मिर्जापुर में आहूत की गई, जिसमें अपना दल एस के संस्थापक यश: कायी स्वर्गीय डॉक्टर सोनेलाल पटेल एवं भारत के महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की।
 मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश सिंह उपस्थित रहें।
  बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। अधूरी कमेटी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, समस्त विधानसभा में प्रतिनिधि जन चौपाल लगाया जाए, समस्त विधानसभा अध्यक्ष अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद हेतु आवेदन कराए, सक्रिय सदस्यता पर विचार, विधानसभा चुनाव कर लेकर की चर्चा, पार्टी से सम्बंधित दिशा निर्देश एवं अनुशासन पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त बैठक में श्री बिंद ने मुख्य बिंदुओं पर समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि समस्त विधानसभा में प्रतिदिन एक चौपाल लगाएं जिसमें जन समस्याओं को लेकर एवं माननीय मंत्री जी की कार्यों को लेकर चर्चा करें और जन समस्याओं को सुनकर जिला कार्यालय पर अवगत कराएं जिससे समस्याओं का समाधान हो तथा सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जाए एवं अधिक से अधिक लोगों को अपना दल (एस) का सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें।
  कहा कि प्रदेश की बैठक में प्रतिभाग किया था जिसमें माननीय अपना दल यस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने बताया 13 नवंबर से बुंदेलखंड के बांदा से विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाएं शुरू करेंगी। तथा दूसरे दिन 14 नवंबर को वह जोध्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। और बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि बुंदेलखंड राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा प्रतिदिन चौपाल लगाया जाएगा‌। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि चुनाव में हमें शत-प्रतिशत जीत हासिल करनी है। जोकि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण हम लोग भी अपने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चट्टी चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा की जाए कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा अपने मिर्जापुर जिले में कार्यों को बताना और लोगों को अपना दल एस में जोड़ना यह सबसे बड़ा कार्य है जो आप लोग बखूबी निभाएंगे यह हमें विश्वास है। और आज अनूप कुमार जयसवाल जी को कार्यवाहक नगर अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया।
अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने किया एवं संचालन युवा मंच के जिला अध्यक्ष श्री उदय पटेल ने किया। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव आनंद सिंह,प्रदेश प्रदेश सचिव किसान मंच देवी प्रसाद पाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरकार का मंत्र सुनील सिंह पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच श्रीमती ज्ञानशीला सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच र्कीति केसरी, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच सुनील सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छात्र मंच आरिफ खान, जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ प्रशांत कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष आई टी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह पटेल, संतोष विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, विजय शंकर केसरी, सूर्य प्रकाश सिंह, इंद्रेश सिंह, अनिल सिंह पगड़ी, संदीप पटेल, आशीष सिंह पटेल, सदानंद सिंह, डॉ श्याम कुशवाहा, शंकर सिंह चौहान, अली अंसारी, अनूप कुमार, रतन सिंह, राजेश कुमार, अरुणेश कुमार सिंह, राजकुमार पटेल, तुलसीदास पाल, महेश पटेल, सुरेश पाल, गिरीश चंद पटेल, दिनेश कुमार सिंह, आलोक पटेल, डॉ कुंदन सिंह, मनीष कुमार सिंह, गौरव पटेल, जमुना प्रसाद, मनीषा देवी, पार्वती, मीरा देवी पांडे, श्रीमती भावना सिंह, पिंकी सिंह, मुन्नी देवी, अवधेश पाल, एकलाख खान, संजय कुमार, राम सश्हाय, चांद मोहम्मद, झल्लू राम कनौजिया, राजेश्वरी प्रसाद, राजेंद्र सिंह, जटा शंकर दुबे, आनंद कुमार तिवारी, दिनेश्वर सिंह, शशि कुमार पटेल, श्रीमती सुष्मिता चौरसिया, श्रीमती पूनम विश्वकर्मा, अनमोल चौधरी,रवि प्रताप सिंह, कुलदीप पटेल, रामबरन सिंह, शिवनारायण पटेल, श्री विष्णु जी महाराज, श्याम कुमार दुबे, शाहबाज खान आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!