0 रोल रिवीजन एवं मतदान के विभिन्न आयामो पर केन्द्रित रहा भारत निवार्चन आयोग की वीडियो कांफ्रेसिंग
मीरजापुर।
भारत निवार्चन आयोग नई दिल्ली के उप चुनाव आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार की अध्यक्षता में रोल रिवीजन और मतदान विषयक वीडियो कांफ्रेसिंग में एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने प्रतिभाग किया।
वीडियो कांफे्रसिंग में इलेक्ट्रोरल रोल्स एवं मतदान, मतदान बूथ, कम्यूनिकेशन प्लान, मानव संसाधन, प्रशिक्षण की स्थिति, ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैटस, पोस्टल बैलेट, ई0टी0पी0बी0एस0 एवं ई0डी0सी0, इलेक्शन मटेरियल, वित्तीय प्रबन्धन, कानून व्यवस्था, कोविड अनुपालन सम्बन्धी विभिन्न आयामो पर विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि मीरजापुर जनपद के कुल 05 विधानसभा क्षेत्रो में 29,91343 जनता के सापेक्ष 18,66665 मतदाता है।
कुल 2268 मतदेय स्थलो पर जेण्डर रेशियो में 893 से 05 की वृद्धि कर 898 हो गयी है जो कि प्रदेश के औसत 900 के सापेक्ष 02 प्रतिशत कम है जिसे शीघ्र ही पूणर् कर लिया जायेगा। जनपद का ई0पी0 रेशियो 62.41 हैं। विधानसभा निवार्चक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के चार विशेष अभियान के प्रथम चरण में कुल 10322 मतदाता आवेदन पत्रो में लगभग 40 प्रतिशत चार हजार आवेदन 18 वषीर्य युवाओ के थें।
स्वीप योजना के अन्तगर्त जनपद में दिव्यांग रैली, रंगोली प्रतियोगिता, स्वीप गाना लाचिंग, आदि कायर्क्रम किये गये है तथा मतदान थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक, मतदाता स्टीकर, क्रास कंट्री रेस, खेलकूद प्रतियोगिता, ह्यूमन चेन, महिला समूह, साइकिल रैली प्रस्तावित जागरूकता कायर्क्रम किये जा रहें हैं। उन्होने बताया कि दिव्यांग पेंशनर 13403 एवं पी0डब्लू0डी0 टैग 13456 हैं। एफ0एल0सी0 का प्रथम चरण 30 अक्टूबर को पूणर् कर लिया गया हैं तथा ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट का कायर् प्रगति पर हैं। मीरजापुर जनपद की सीमा मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बाडर्र स्थापित करने के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के आलोक में पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
मतदान सम्पन्न कराने में लगभग दस हजार अधिकारी, कमर्चारी अनुमानित है। पोलिंग पाटिर्यो के आवागमन के दृष्टिगत 800 बसो की आवश्यकता पडे़गी जिनमें 250 बसो की व्यवस्था पास के जनपदो से की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बूथ लेबल से मतगणना केन्द्र तक सभी चरणो एवं बिन्दुओ की गहनता के साथ निरीक्षण करते हुये मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक निवार्चन अधिकारी नन्हकू सिह उपस्थित रहें।