खेल खिलाड़ी

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान सांसद राम सकल को ग्रीन गुरु ने भेंट किया इन्सुलिन का पौध

मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2328 वें दिन के क्रम में रेड स्पाइडर लिली के पौध का रोपण जे .पी. पुरम कॉलोनी, पटेल नगर, कतवारूपूरा, मीरजापुर के अपने आवासीय परिसर के गमले में अभिनव सिंह के सहयोग से किया।
      इसके पश्चात पॉलीटेक्निक खेल मैदान मीरजापुर में चल रहे युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकाश दल द्वारा आयोजित मंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता में जाकर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद राम शकल को विश्व मधुमेह दिवस की पूर्व संध्या पर इन्सुलिन का पौध भेंट करने के साथ मंडलीय खेल प्रतियोगिता के अवसर पर खेल अधिकारी भानु प्रसाद को वेरिगटेड गुड़हल व एलोवेरा तथा प्रदीप कुमार सिंह, बी.आई.सोनभद्र को लीली का पौध व अभियान का बैग, मंडल की चैम्पियन खिलाड़ी खुशबू सरोज को एलोवेरा, राजेन्द्र प्रसाद यादव ,खेल प्रेमी व समाज सेवी को रजनीगंधा व वरिष्ठ बी.ओ.अशोक उपाध्याय को फाइकस का पौध उपहार स्वरूप दिया। साथ मे जिला युवा कल्याण दुबे,श्री प्रकाश दुबे,विजय कुमार सिंह,अभय कुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।
    इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। बता दें कि ग्रीन गुरु मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर जिला सदस्य नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति मड़िहान का भी दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!