क्राइम कंट्रोल

चोरी की मोबाइल संग जहरखुरान गिरफ्तार

मिर्जापुर।
आज दिनांक 14.11.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कमरुल हसन के द्वारा ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उनि धर्मेन्द्र कुमार यादव मय उनि इनामुल्लाह खाँ मय हमराह का कमलेश कुमार व आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर की उनि श्रीमती रिंकू सिंह व वउनि आशुतोष त्रिपाठी द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के PF No. 2/3 के पश्चिमी छोर स्थित पानी की टंकी के पास स्थित स्टेशन नाम पट्टिका के पास रेलवे स्टेशन मिर्जापुर से दिनांक 14.11.2021 को समय 02.30 बजे थे।

उसी समय एक शातिर चोर अभि0 राजकुमार यादव पुत्र कल्लू राम यादव निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।  अभि0 राजकुमार यादव उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 57/21 धारा 356/379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल VIVO कंपनी नीले रंग का टच स्क्रीन डबल सिम वाला बिना सिम के जिसका IMEI No. 862144041694954, 862144041694947 बरामद हुआ ।

बरामदगी के आधार पर अभि0 राजकुमार यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया अभियुक्त का नाम/पता राजकुमार यादव पुत्र कल्लू राम यादव निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 27 वर्ष बताया गया।मु0अ0सं0 57/21 धारा 356/379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर का खुलासा करते हुए माल बरामदगी हुई। मु0अ0सं0 57/21 धारा 356/379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल VIVO कंपनी नीले रंग का टच स्क्रीन डबल सिम वाला बिना सिम के जिसका IMEI No. 862144041694954, 862144041694947 बरामद शुदा माल की कीमत- लगभग 20000/- रूपये बताई गयी।

अपराध करने का तरीका- प्लेटफार्मो व चलती ट्रेनों मे चोरी करना रहा। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर, उ0नि0 इनामुल्लाह खाँ थाना जीआरपी मिर्जापुर, का0 कमलेश कुमार थाना जीआरपी मिर्जापुर, उ0नि0 श्रीमती रिंकू सिंह आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर, ASI आशुतोष त्रिपाठी आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!