जन सरोकार

रेलवे स्टेशन पर 25 विक्रेताओं को इनरव्हील टी शर्ट प्रदान की गयी

0 विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
मिर्जापुर। 
14 नवंबर रविवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब मिर्जापुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन पर 25 विक्रेताओं को इनरव्हील की शर्ट प्रदान की गई। इसका उद्देश्य उनके जीवन में कुछ पलों के लिए ही सही पर खुशियों का एहसास लाना था।
तत्पश्चात डैफ्फोडिल्स स्कूल नारघाट के प्रांगण में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसका विषय था सेव एनवायरनमेंट सेव अर्थ। इस प्रतियोगिता में डैफोडिलस  की सभी शाखाओं से 50 बच्चों ने भाग लिया सभी बच्चों को क्लब द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तथा  विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  इसके पश्चात लोहिया तालाब स्थित प्रांगण में छोटे बच्चों को क्लब अध्यक्षा अपराजिता सिंह द्वारा विभिन्न उपहार प्रदान किए गए जिसके पश्चात उन  बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी
लगभग 25 बच्चों को क्लब द्वारा कॉपी, पेंसिल, कलर्स, बिस्किट, टॉफियां, चॉकलेट्स, डेंटल केयर आदि उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा अपराजिता सिंह, आरती खंडेलवाल तथा अन्य मेंबर्स उपस्थित रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!