अभिव्यक्ति

छात्रसंघ चुनाव और कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन, सौंपा पत्रक

0 प्रदेश सरकार की नियत छात्रों के प्रति साफ नहींः देवी प्रसाद चौधरी
मीरजापुर।

समाजवादी युवजन सभा, यूथ ब्रिगेड, छात्रसभा, लोहियावाहिनी व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जनपद में छात्रसंघ चुनाव, कानून व्यवस्था, बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी के जिलाध्य़क्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व पांच सूत्रीय अलग-अलग माॅग पत्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौपा। मंगलवार को पार्टी कार्यालय लोहियाट्रस्ट से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुॅचे थे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाहती, प्रदेश सरकार की नियत छात्रों के प्रति साफ नहीं है। उन्होने कहा कि बढ़ती हुई मंहगाई के कारण मध्यम वर्ग एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने से आम जनमानस परेशान है। भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने के लिए जनता तैयारी बैठी है।
युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि किसानों को उचित दाम पर खाद व बीज नहीं मिल पा रहा है किसान उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को नहीं देखना चाहता। ऐसी सरकार को आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखायेगी।

यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अतीक खां ने कहा कि शास्त्री पुल से इमामबाड़ा सड़क की मरम्मत करने की आवाज उठाते हुए कहा कि सालो से सड़क चलना दुभर हो गया है।
छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार मौर्या ने जीडी बिन्नानी, केबीपीजी कालेज, कमला माहेश्वरी महाविद्यालय मे ंछात्रसंघ चुनाव कराने की माॅग की।

लोहियावाहिनी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने कहा जनपद में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री से युवा वर्ग नशे की चपेट में आ जा रहा है अभियान चलाकर कार्यवाही की जाय। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्या ने नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाने का मुद्दा गर्माया और कहा कि किसान, व्यापारी सरकार से तंग आकर आत्महत्या कर रहे है। भाजपा सरकार के दिन लद गये है जनता आने वाले चुनाव में इनका सुपड़ा साफ कर देगी।

प्रदर्शन करने वालों में कुलदीप शुक्ला, लकी यादव, श्यामअचल यादव, पवन यादव, पीयूष कसेरा, कृतार्थ कुमार, राहुल गुप्ता, पीयूष यादव, प्रभाकर यादव, मनीष यादव, खालिद समीम, सत्यप्रकाश यादव, सुएब अंसारी, सूरज यादव, शहनवान पठान, सुनील भारती, अभय, कमलनरायन, इन्द्रजीत बिन्द, गौरव यादव, उमेश यादव, प्रभात यादव, शशंाक यादव, रामगोपाल बिन्द, नागेन्द्र तिवारी, अरशद अली, अभय यादव, रमेश गौड़, काजू यादव, सलीम बादशाह, अभिषेक मिश्रा, रामनरेश, रामसुधार कुशवाहा, चन्दन यादव, विजयशंकर प्रजापति आदि मौजूद रहे।

 

आदिवासी आन्दोलन के नायक थेः देवी प्रसाद चौधरी
हलिया (मीरजापुर)।

आदिवासी आन्दोलन के नायक बिरसा मुंडा की 146 वीं जयंती बंजारी कलां में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहाकि आदिवासी आन्दोलन के लोकनायक बिरसा मुंडा ने कहा था कि अंतिम व्यक्ति तक सुविधा ही आजादी है। आदिवासी समाज संसाधनों का रक्षक रहा है। व्यक्ति की महानता उनकी लम्बी उम्र से नहीं बल्कि उसकी कार्यो से होती है। कहा कि 1875 में जन्में बिरसा मुंडा ने 25 साल की उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम व आदिवासी आन्दोलन के लिए अपना बलिदान दिया था।

इस अवसर पर सोकिम अहमद, रमेश गौड़, गोबिन्द यादव, अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष श्री चौधरी हलिया क्षेत्र के दर्जनों गाॅवो में जाकर लोगो से सम्पर्क किया। इस अवसर पर शिवशंकर चौबे, रहीस, शंकर मिश्रा, नन्हें सिंह, शेषमणि, मणि प्रसाद के घर जाकर शोक संवेदना भी व्यक्त किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!