मिर्जापुर

निर्माण/जल निकासी/आवश्यक स्पेयर्स पाटर्स एवं अन्य सामाग्रियो के क्रय हेतु कार्यर्योजना की समिति द्वारा दी गयी स्वीकृति

मीरजापुर

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तगर्त वषर् 2020-21 हेतु सामान्य/बुनियादी अनुदान की प्रथम किश्त एवं वित्तीय वषर् 2021-22 हेतु निदिर्ष्ट अनुदान की द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कायोर् के स्वीकृति के सम्बन्ध बैठक आहूत की गयी।

बैठक में नगर पालिका परिषद अहरौरा एवं कछवा द्वारा निमार्ण/जल निकासी से सम्बन्धित प्रस्तुत की गयी कायर्योजनाओ तथा वित्तीय 2020-21 हेतु सामान्य/बुनियादी अनुदान एवं निदिर्ष्ट अनुदान की द्वितीय किश्त वित्तीय वषर् 2021-22, हेतु सामान्य बुनियादी अनुदान की प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष निमार्ण/जल निकासी/आवश्यक स्पेयसर् पाटर्स एवं अन्य सामाग्रियो के क्रय हेतु कायर्योजना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी। जिसकी सवर्सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।

समिति के समक्ष नगर पंचायत कछवा के कुल 16 विभिन्न कायोर् की कायर्योजना एवं नगर पालिका अहरौरा में सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं 02 कायर् सड़क निमार्ण/मरम्मत के प्रस्तुत किये गये जिसे सवर्सम्मति से पारित किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि शासनादेश में उल्लिखित मानको के तहत सामाग्रियों को पूरी पारदशिर्ता के साथ क्रय किया जाय।

बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, उपजिलाधिकारी चुनार के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!