ज्ञान-विज्ञान

लिखित मूल्यांकन के बाद मौखिक ऑन लाइन प्रस्तुतिकरण हेतु चयनित किये गए बाल वैज्ञानिकों के 18 लघुशोध पत्र

मिर्जापुर। 

  राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित 29 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 के लिए 110 लघु शोध पत्रो में से लिखित मूल्यांकन के उपरांत 18 लघु शोधपत्र मौखिक ऑन लाइन प्रस्तुतिकरण के लिए चयनित किया गया।
    19 नवम्बर शुक्रवार को ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण 11 वजे से होगा। यह सूचना देते हुए जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन ऑन लाइन किया जा रहा है।इस वर्ष जनपद के कुल 65 विद्यालयों के 118 बाल वैज्ञानिको की टीम ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया। 10 नवम्बर से 16 नवम्बर के बीच 110 बाल वैज्ञानिको की टीम ने अपने लघु शोधपत्रो की पीडीएफ फ़ाइल ईमेल के माध्यम से भेजा, जिनका मूल्यांकन पाँच सदस्यीय जजो की टीम ने लिखित मूल्यांकन कर 18 टीम के लघु शोध मौखिक मूल्यांकन के लिए चयनित किया गया। मौखिक प्रस्तुति शकरण के बाद 4 टीमों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया जाएगा। जिला स्तरीय ऑनलाइन मौखिक लघु शोध प्रस्तुति 19 नवम्बर को 11 वजे से ज़ूम ऐप से किया जाएगा।कोविड 19 समस्या के कारण ये कार्यक्रम प्रत्येक स्तर पर ऑन लाइन होगा।
  इस कार्यक्रम में क्लास 6 से 12 तक के 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग करते है। मौखिक प्रस्तुतिकरण में सीनियर वर्ग में इसमा वारिसी लायंस स्कूल, शमशुदीन बसंत विदयालय,ओणम सिंह गुरु नानक इंटर कॉलेज, अंजलि सोनी सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना, नूपुर आनंद स्वर्गीय काशी राम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आँचल विश्वकर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुनार, रूबी सिंह जनता इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा, अम्बिका शुक्ल माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरुषोत्तमपुर, आकृति सिंह  शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज तथा जूनियर वर्ग में सुफियान अहमद राज स्थान इंटर कॉलेज, प्रिया सिंह सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना, मुस्कान महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज, पार्थ शुक्ल लायंस स्कूल, वंश कसेरा राज स्थान इंटर कॉलेज, तान्या बानो स्वर्गीय काशीराम बालिका इंटर कॉलेज, प्रद्युम्न यूपीएस महमलपुर, दिव्यांश यादव अपर प्राइमरी स्कूल जलालपुर मझवां प्रस्तुत करेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!