ज्ञान-विज्ञान

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित हुए बाल वैज्ञनिकों  के चार लघु शोधपत्र

मिर्जापुर

     राष्ट्रीय विज्ञान एवम संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली 29 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तर के लिए बाल वैज्ञानिको के लघु शोध पत्र विषय विशेषज्ञों ने चयनित किये गये। सीनियर वर्ग में ओनम सिंह गुरु नानक इंटर कॉलेज आवास विकास कॉलोनी, शमसूदिंन बसन्त विदयालय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर, जूनियर वर्ग में पार्थ शुक्ला लायंस स्कूल मिर्ज़ापुर, सुफियान अंसारी राज स्थान इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर चयनित किये गए।
ऑनलाइन कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर प्रमोद पांडेय पूर्व निदेशक जवाहर नक्षत्रशाला प्रयागराज एवम डॉक्टर एस के सिंह राज्य समन्यवक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस रहे।  कार्यक्रम में जजेज की टीम में डॉक्टर जय पी रॉय कृषि वैज्ञानिक, डॉक्टर एस के गोयल वैज्ञानिक, डॉक्टर एस एन सिंह कृषि वैज्ञानिक साउथ कैंपस बरकछा मिर्ज़ापुर, सत्य नारायण प्रसाद रहे।  जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस वर्ष जिला स्तर पर 118 बाल  वैज्ञानिको की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमे से 110 बाल वैज्ञानिको ने इस ऑन लाइन कार्यक्रम में अपने लघु शोध पत्र की पीडीएफ ईमेल पर भेजा।जिनका मूल्यांकन पांच जजेज की टीम ने लिखित मूल्यांकन10 नवम्बर से 17 नवम्बर के बीच  कर 18 प्रोजेक्ट मौखिक प्रस्तुति करण के लिए चयनित किया। बैज्ञनिको ने बाल वैज्ञनिकों के लघु शोधपत्र को सुनकर लिखित एवम मौखिक मूल्यांकन के आधार पर चार प्रोजेक्ट चयनित किये।
ओनम सिंह ने भरुहना गाव में तालाब के अस्तित्व को बचाने के लिए उसके संरक्षण पर प्रोजेक्ट, शमशुदीन ने खेती के लिये फोरवेस्टर जैसे यंत्र, सुफियान अंसारी ने दुर्घटना से बचने के लिए रोलिंग वैरियर, पार्थ शुक्ल ने नमी की मात्रा ज्ञात करने के लिए यन्त्र पर अपने लघु शोध प्रस्तुत किये, जिनका चयन किया गया। ये बाल वसिज्ञानिक दिसम्बर के पहले सप्ताह में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में ऑन लाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे।
इस कार्यक्रम में कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के पूरा बाल वैज्ञानिक रोहित मौर्य, आर्यन इन्नोवटर, प्रिंस कुमार, शशिकांत ने टेक्निकल सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत मे जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने सभी बाल वैज्ञनिकों, जजेज, अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!