चुनार।
बालू घाट स्थित उत्तरामुखी गंगा के निर्मल तट पर शुक्रवार कोश्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर लगाई आस्था की डुबकी लाखों की उमड़ी भीड़ में शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, कोतवाल गोपाल जी गुप्ता मय दल-बल के साथ चक्रमण करतें रहें।
नगरपालिका परिषद चुनार में जिम्मेदार पद पर आशीन मिथलेश वर्मा के लापरवाही के चलते बड़ी घटना घटित हो सकती थी लेकिन कोतवाल के तत्परता व जलकलजेई सौरभ सिंह द्वारा मौके पर जेसीबी की मदद से गन्दे नाले के पानी को रोकने के लिए बालू से पटवाया गया तब जाकर घटना की संभावना टली।
सफाई निरीक्षक के कर्मठता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए अकर्मठता पर कोतवाल ने जमकर फटकार लगाई ।इस दौरान पालिका प्रशासन द्वारा खोया पाया केन्द्र,घाट पर वस्त्र बदलने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई। आस्था के इस पर्व पर नयनागढ़ महोत्सव समिति की ओर से गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय विधायक जगतंबा सिंह रहे उन्होंने पंडाल में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अवसर मिला था तो चुनार को पक्कापुल मिला यदि पुनः अवसर मिला तो पक्का घाट मिलेगा वहीं सरकार द्वारा प्रकाश पर्व के अवसर पर तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि बहुत पहले ही वापस ले लेना चाहिए था। संतोषी माता घाट पर चुनार क्लब द्वारा आजादी का अमृत थीम की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा।
नगर क्षेत्र व दुर दराज से आए श्रद्धालुओं में मां विंध्यवासिनी सेवा समिति की ओर से लगभग नौ कुंतल हलवे का वितरण किया गया इस दौरान ब्रह्मानंद कुशवाहा, मिथिलेश बिंद, उत्तम कुमार, अनिल कुमार यादव, रत्न लाल साहनी, भरत लाल साहनी, रमेश साहनी, मनोज कुमार सिंह आदि सहयोगी मौजूद रहे।