धर्म संस्कृति

राज्यपाल राजस्थान ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का किया दशर्न पूजन

0 कोरोना महामारी जल्द ही समाप्त हो और देश प्रगति करें – कलराज मिश्रा

0 देश की प्रगति अग्रसर होती रहे – कलराज मिश्रा

0 आम आदमी खुशहाली की जिन्दगी जिए  – राज्यपाल राजस्थान

मीरजापुर।

राज्यपाल राजस्थान कलराज मिश्रा ने शनिवार पूवार्न्ह लगभग 11ः00 बजे विन्ध्याचल पहुॅचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत दशर्न पूजन किया। मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर विधायक नगर  रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने स्वागत व अभिनन्दन किया। पुरोहितो के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दशर्न पूजन कराया गया। जिलाधिकारी ने  राज्यपाल को मन्दिर परिसर के चतुदिर्क विन्ध्य कारीडोर के विकास कायोर् को दिखाया। राज्यपाल ने मन्दिर से ही मां गंगा का दशर्न एवं प्रणाम कर भाव विभोर हो गये।

दशर्न पूजन के बाद  राज्यपाल मिश्रा ने उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियो से वातार् करते हुये कहा कि जब भी मीरजापुर आने का अवसर मिलता है मां विन्ध्यवासिनी के चरणो में शीश झुकाकर आत्मीय उन्नयन की अनुभूति होती है। प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओ एवं दशर्नाथिर्यो के सुविधा दृष्टिगत विन्ध्य कारीडोर के प्रगति को सराहा और उन्होने आशा व्यक्त किया कि जल्द ही मां विन्ध्यवासिनी का दिव्य एवं भव्य मन्दिर परिसर साकार होगा जो विन्ध्याचल के धामिर्क एवं आध्यात्मिक पटल पर एक नवीन कीतिर्मान स्थापित करेगा।

किसान आन्दोलन वापसी के प्रश्न पर उत्तर देते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानो की भावनाओ का सम्मान करते हुये उनके हित के दृष्टिगत कृषि कानूनों को वापस लिया है। सरकार के लिये जन भावनाओ की संतुष्टि एवं सम्मान सवर्प्रथम है। उन्होने मां विन्ध्यवासिनी से कोरोना महामारी से जल्द उभरने एवं कोरोना प्रभावित आयामो को पुनः विकास पथ पर बढ़ने की कामना किया। उन्होने देवी मां से प्राथर्ना किया है कि देश के अन्दर प्रगति की स्थिति अग्रसर होती जाये। उन्होने आम आदमी, परिवार और देश में खुशहाली एवं अमन चैन की प्राथर्ना किया।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वमार्, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी प्रभात राय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!