मिर्जापुर

आज से पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा शुरू, 65 पुरूषों का नसबन्दी करने का लक्ष्य निर्धारित

0 नसबन्दी कराने पर मिलेगी राशि
मिर्जापुर।

जिले में सोमवार से पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 4 दिसम्बर तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रभु दयाल गुप्ता ने दी है।बताया कि जनसंख्या विस्फोट की दिक्कतों के बीच आबादी पर नकेल कसने के अभियान में महिलाओं की अपेक्षा पुरूष की सहभागिता बहुत ही कम होती है। पुरूष आज भी नसबन्दी कराने से भागते है। इसलिए पखवाड़े के दौरान नसबन्दी कराने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में विभाग की ओर से 3000 रूपये भी दिये जायेगा।

पिछले वर्ष 43 पुरूषों ने नसबन्दी कराकर अपनी सहभागिता को दर्ज कराया। 01 अप्रैल 2021 से अब तक 20 पुरूषों ने ही नसबन्दी कराया है। जिले की महिलाएं परिवार नियंत्रण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्ज करा रही है पर पुरूष अपने अनेक भ्रान्तियों की जाल में फंसकर इससे किनार करते रहते है।

परिवार नियंत्रण कार्यक्रम में यह चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन कोविड 19 के इस दौर में जनसंख्या नियंन्त्रण के लिए पुरूष वर्ग को जागरूक करने के साथ ही साथ परिवार नियोजन के अभियान में उनकी हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जायेगा। प्रथम चरण के अभियान में दम्पत्यिों से सम्पर्क होगा और दूसरे चरण में नसबन्दी करने का अभियान चलाया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!