० निष्पक्ष होकर अपनी भूमिका के माध्यम से ग्राम पंचायत को मॉडल बनाएं, निभीर्क एवं निष्पक्ष होकर अपने कायोंर् को करें निवहर्न
० कैरियर के प्रथम चरण में लक्ष्य बड़ा होना चाहिए -मण्डलायुक्त
मीरजापुर।
पंचायत राज विभाग द्वारा नवनिवार्चित पंचायत सहायकों का मंडल स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कायर्क्रम आज मां बलिराज ई सेवा संस्थान दूधनाथ चैराहा मिजार्पुर में प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण में विकासखंड 96 एवं हलिया के 110 पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण कायर्क्रम का दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर उद्घाटन करते हुए योगेश्वर राम मिश्रा मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मिजार्पुर द्वारा उपस्थित द्वारा पंचायत सहायकों को उनके कतर्व्य एवं दायित्व का बोध कराया तथा उन्होंने कहा कि आप लोग निष्पक्ष होकर अपनी भूमिका के माध्यम से ग्राम पंचायत को मॉडल बनाएं तथा निभीर्क एवं निष्पक्ष होकर अपने कायोंर् को करें यह आपके कैरियर का प्रथम चरण हो सकता है लेकिन आपका लक्ष्य बड़ा होना चाहिए इस प्रशिक्षण सत्र में आपको जो भी दायित्व दिया जाए उसे सत प्रतिशत निवर्हन करें क्योंकि पंचायती राज व्यवस्था हमारे देश की सबसे पुरानी एवं सुदृढ़ तथा मजबूत आधारशिला है देश के विकास की आपका छोटा सा योगदान इस समाज एवं देश के लिए बहुत बड़ा होगा।
जिस प्रकार से देश की आजादी हेतु कई लोगों ने अपनी कुबार्निया दी उसी प्रकार अपने गांव के विकास के लिए आप लोग अपना बहुमूल्य समय एवं कतर्व्यों का निवर्हन करें कायर्क्रम में संजय कुमार बरनवाल उपनिदेशक पंचायत विंध्याचल मंडल मिजार्पुर द्वारा उपस्थित पंचायत सहायकों को इस प्रशिक्षण में उनके कतर्व्य एवं दायित्व तथा उनकी भूमिका के संदभर् में विस्तृत जानकारी दिया गया जिला पंचायत राज अधिकारी भदोही श्री बालेश्वर द्विवेदी द्वारा पंचायत कर एवं गांव के इनकम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा श्री अरविंद कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मिजार्पुर द्वारा उपस्थित पंचायत सहायकों को यह बताया गया कि गांव की सभी समस्याओं का समाधान आपके ग्राम सचिवालय में बैठने एवं समुदाय द्वारा चाही गई सूचनाओं के आदान-प्रदान से संभव होगा लखनऊ द्वारा आए प्रशिक्षकों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रस्तुतीकरण देकर प्रशिक्षण दिया गया।
कायर्क्रम में श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग मिजार्पुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के उद्देश्यों एवं उनकी भूमिका तथा खुले में शौच से मुक्त बनाए जाने के उपरांत ग्राम पंचायतों को ओडीएफ के स्थायित्व एवं ओडीएफ प्लस अपने ग्राम पंचायतों को कैसे बनाएं तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कायर् योजना एवं व्यक्तिगत शौचालयों के निमार्ण सामुदायिक शौचालयों की उपयोगिता एवं शासकीय विद्यालयों तथा अन्य शासकीय भवनों में महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालय मूत्रालय तथा माहवारी प्रबंधन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
कायर्क्रम में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह सोनभद्र एवं रवि कांत ओझा एवं अरुण कुमार मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत 96 हलिया तथा दोनों विकास खंड के खंड प्रेरक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर तथा जनपद मिजार्पुर एवं भदोही के जिला परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं राजेश कुमार तिवारी एवं श्री कन्हैया दुबे वरिष्ठ फैसिलिटी डीपीआरसी सोनभद्र एवं भदोही विपिन कुमार तथा भानु प्रताप उपस्थित थे।