मीरजापुर।
समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर लोकबन्धु के नाम से दुनिया में विख्यात स्व0 राजनारायण सिंह की 104वीं जयंती के अवसर पर माल्र्यापण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी से पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनारायण ने आम आदमी के खातिर 17 साल जेल में गुजार दिये ऐसा कोई मुद्दा नहीं रहा आमजन से जुड़ा जिस पर राजनारायण ने आवाज न बुलंद की हो। आजाद भारत में जब अंग्रेजीरियत बढ़ रही थी तब अंग्रेजी हटाओं आन्दोलन शुरू किया। वह आमजन के सरोकारों के इस हद तक जुड़े रहे कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शुरू इस आन्दोलन को देश भर में फैला दिया।
जयंती समारोह में पूर्व चेयरमैन सुरेन्द सिंह पटेल, रामगोपाल बिन्द, नागेन्द्र तिवारी, रामप्यारे गोंड, मनोरमा मिश्रा, अरशद, रामजी यादव, सलीम बादशाह, सरिता, शशांक यादव, अभय यादव, मनोज चौहान, रामनरेश यादव, राजकुमार यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।